शिमलाः भाजपा हिमाचल के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी स्वयं भ्रष्टाचार की जननी है. पूर्व में अनेकों भ्रष्टाचार के आरोप उन पर लगते आए हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केवल काल्पनिक घोटालों की बात कर रहे हैं. वास्तव में अगर कोई घोटाला हुआ है तो वह सामने लेकर आएं.
कश्यप ने गिनवाए कांग्रेस के घोटाले
कश्यप ने कहा कि कोयला घोटाला 1.86 लाख करोड़, 2 जी घोटाला 1.76 लाख करोड़, महाराष्ट्र सिंचाई घोटाला 70,000 करोड़, कॉमन वेल्थ घोटाला 35000 करोड़, स्कॉर्पियन पनडुब्बी घोटाला 1100 करोड़, अगस्ता वेस्ट लैंड घोटाला 3600 करोड़, और टाट्रा ट्रक घोटाला 14 करोड़ को जनता भूली नहीं है.
जन मानस के बीच कमजोर कांग्रेसः कश्यप
सुरेश कश्यप ने कहा कि 135 वर्षों के अपने लम्बे इतिहास में कांग्रेस आज जन मानस के बीच कमजोर दिख रही है. कांग्रेस राष्ट्र विरोधी, भ्रष्टाचारी और परिवारवाद को बढ़ावा देने वाला राजनीतिक दल है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर मजबूर और बौखलाए हुए हैं.
चुनावों में कांग्रेस की हार तयः सुरेश कश्यप
उन्होंने कहा कि आगामी पंचायती राज चुनावों में कांग्रेस को अपनी करारी हार दिख रही है. इसलिए कांग्रेस नेताओं को समझ नहीं आ रहा कि क्या बयानबाजी करनी है. कांग्रेस के सभी नेता अगले पंचायती राज चुनावों में अपनी साख बचाने में लगे हैं.
सभी नेताओं की अपनी पंचायतों में उनके समर्थित प्रत्याशियों को करारी हार का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर सरकार और उनके अफसरों के बीच अच्छा तालमेल है. यह बात कांग्रेस के नेता पचा नहीं पा रहे हैं.
प्रदेश में चल रही डबल इंजन की सरकार
सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को विश्वास नहीं हो रहा है कि हिमाचल प्रदेश में इतनी बेहतरीन सरकार किस प्रकार से चल रही है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार तीव्र गति से चल रही है. अगर आज देश और प्रदेश में कोरोना संकट काल के समय कांग्रेस सरकार होती तो खरबों रुपए का घोटाला सामने आता.
अपनी पार्टी से भी भ्रष्टाचार के आरोप
कश्यप ने कहा कि संकटकाल में कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय कांग्रेस कमेटी को ही भारी-भरकम बिल भेज दिया था. उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस नेता अपनी पार्टी को ही भ्रष्टाचार के मामलों में नहीं छोड़ते तो वह देश और प्रदेश को क्या छोड़ेंगे.
ये भी पढ़ेंःहोटल-रेस्टोरेंट कारोबारियों ने सरकार से की कमेटी गठित करने की मांग