हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पश्चिम बंगाल में नड्डा के काफिले पर हुए हमले से हिमाचल BJP उग्र, हमले को बताया लोकतंत्र की हत्या - shimla news

पश्चिम बंगाल में BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हुए हमले की वजह से हिमाचल BJP उग्र हो गई है. जिससे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, त्रिलोक कपूर और विधायक राकेश जम्वाल ने घटना को लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली करार दिया है.

Suresh Kashyap
डिजाइन फोटो.

By

Published : Dec 10, 2020, 5:56 PM IST

शिमला: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, त्रिलोक कपूर और विधायक राकेश जम्वाल ने पश्चिम बंगाल में BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हुए हमले को हिंसक निंदनीय करार दिया है. उन्होंने कहा कि ये घटना लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली है, इसलिए दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए.

तृणमूल कांग्रेस पर तंज

बीजेपी के तीनों नेताओं ने कहा कि ये हमला तृणमूल कांग्रेस की आगामी चुनाव में संभावित हार से उपजी हताशा का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि आज जो दृश्य हमने देखा, वो बताता है कि ममता के राज में बंगाल अराजकता और असहिष्णुता का पर्यायवाची बन चुका है. टीएमसी के गुंडों ने प्रजातंत्र का गला घोंटने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, लेकिन उनकी ये अराजकता अब ज्यादा दिन नहीं चलने वाली है.

'TMC सरकार का जाना तय'

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि पश्चिम बंगाल से ममता की सरकार जाने वाली है और बंगाल में कमल खिलने वाला है. ऐसे में टीएमसी बंगाल में खूनी खेल खेलने पर उतर आयी है. उन्होंने कहा कि पहले हमारे कार्यकर्ताओं पर हमले हो रहे थे, लेकिन आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के काफिले पर टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने हमला किया है. बता दें कि आज BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले को रोककर पश्चिम बंगाल में हमला किया गया है.

ये भी पढ़ें:CM जयराम 11 दिसंबर को करेंगे पहली 'शी-हाट' का लोकार्पण, 57 लाख की लागत से हुई तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details