शिमला: मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि हमारे पास देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में और प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जैसा एक सशक्त नेतृत्व है, जिसकी कुशलता और उचित समय पर लिए गए सही निर्णय के कारण कोरोना महामारी के कारण पैदा हुई स्थिति में आज देश और प्रदेश की स्थिति बहुत बेहतर है.
सुरेश कश्यप ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी से पूरी दुनिया त्रस्त है, लेकिन भारत की स्थिति बाकी देशों से बहुत अच्छी है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण बाहरी राज्यों में फंसे हिमाचलियों को प्रदेश में लाकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मानवीय दृष्टिकोण का एक अनूठा उदाहरण पेश किया है. कोरोना काल में प्रदेश सरकार द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की और अन्य राज्यों को हिमाचल मॉडल अपनाने को भी कहा.
सुरेश कश्यप ने कहा कि पिछले 6 वर्षों में मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार की स्पष्ट नीति साफ नियत और निर्णायक नेतृत्व का परिणाम है कि देश के गरीबों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में हम आगे बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान गरीब जनता के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपये का राहत पैकेज दिया, यह अपने आप में ऐतिहासिक है.
कश्यप ने कहा कि 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा कर आत्मनिर्भर भारत अभियान की शुरुआत कर देश के लघु सूक्ष्म एवं मध्य उद्योगों को राहत दी गई है. बेरोजगारों के रोजगार की चिंता की गई, श्रमिकों के हितों का ख्याल रखा गया, किसानों पशुपालकों और मत्स्य पालकों के हितों की रक्षा की गई, यह सरकार सभी वर्गों के बारे में सोचने वाली सरकार है.