शिमला: सूबे के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज का कहना है कि कांग्रेस में अंदरूनी कलह का भाजपा को पूरा लाभ मिलेगा. कांग्रेस ने टिकट आवंटन में वीरभद्र सिंह की अनदेखी की तो अब वीरभद्र सिंह आला कमान से इसका बदला लेने के मूड में दिख रहे हैं और बाकी कमी विजय सिंह मनकोटिया पूरी कर रहे हैं.
पढ़ें- वीरभद्र ने की अटल की तारीफ और मोदी की खिंचाई, कहा: धमकियां सहने को तैयार नहीं
सुरेश भारद्वाज ने कहा कि ऐसा लगता है मानो मनकोटिया ने वीरभद्र सिंह पर पीएचडी कर रखी हो. मनकोटिया वीरभद्र सिंह को लेकर कुछ न कुछ रिसर्च करते रहते हैं. प्रदेश में भाजपा की चारों सीटों पर जीत का दावा करते हुए सुरेश भारद्वाज ने कहा कि नरेन्द्र मोदी और अमित शाह की रैलियों और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सभी विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं से पता चला रहा है कि प्रदेश में भाजपा चारों सीटों पर भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी.
सुरेश भारद्वाज, शिक्षा मंत्री हिप्र शिक्षा मंत्री ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उधार के प्रत्याशियों को कांग्रेस ने टिकट आबंटित किये हैं. कांग्रेस के बड़े नेता चुनाव लड़ने से डर रहे थे. मंडी लोकसभा सीट से वीरभद्र सिंह और उनके परिवार ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया था और कहा था कि मंडी से कोई मकरझंडू चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस केवल मजबूरी में ही चुनाव लड़ रहे हैं.
पढ़ें- 'रोड शो करते हैं राहुल गांधी, लेकिन नारे लगते हैं मोदी-मोदी'
सुरेश भारद्वाज ने कहा कि हमीरपुर में भी वीरभद्र सिंह ने कहा कि कुलदीप सिंह राठौर के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद अब प्रदेश कांग्रेस कमेटी से गंद साफ हो गया है. जिसके बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू और आनंद शर्मा को स्टेज छोड़ कर जाना पड़ा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का प्रचार गालियों तक सीमित रह गया है. डबल इंजन की सरकार प्रदेश और केंद्र में रहने से हिमाचल के विकास में गति मिलेगी. पिछले एक साल में जयराम को केंद्र से करोड़ों रुपये की योजनाएं मिली हैं.
सुरेश भारद्वाज व वीरभद्र सिंह (डिजाइन फोटो) पढ़ें- कहानियां गढ़ते हैं PM मोदी और वो मेरे दिमाग में नहीं घुसती- वीरभद्र सिंह
आनंद शर्मा पर निशाना साधते हुए भारद्वाज ने कहा कि आंनद शर्मा जो खुद को हिमाचल के नेता के रूप में उभारने की कोशिश कर हैं. आनंद शर्मा ने सेब आयात शुल्क को बढ़ाने के लिए औद्योगिक और कमर्शियल मिनिस्टर रहते काम नहीं किया और अब भाजपा पर झूठे आरोप लगा रहे हैं. प्रदेश में वीरभद्र सिंह को दरकिनार किया जा रहा है और आनंद शर्मा को प्रदेश कांग्रेस का नया नेता प्रोजेक्ट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सेब को विशेष फल की कैटेगिरी में लाने के लिए भाजपा सरकार काम करेगी.