हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सरकार ने नहीं लिया कोई फैसला, शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड लागू करने में जुटा शिक्षा विभाग - शिमला न्यूज

शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड तय करने को लेकर जयराम सरकार की ओर से अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. शिक्षा मंत्री बोले शिक्षा विभाग खुद कर रहा पहल.

टीचर्स ड्रेस कोड

By

Published : Jun 28, 2019, 6:24 PM IST

शिमला: प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड तय करने को लेकर जयराम सरकार की ओर से अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. शिक्षा विभाग के निचले स्तर के अधिकारी ही टीचर्स के लिए ड्रेस कोड को लागू करने में लगे हैं.

शिक्षा निदेशालय ने पहले शिक्षकों को स्कूलों में सादे कपड़ों में आने के निर्देश दिए थे. वहीं, अब शिक्षकों का ड्रेस कोड कैसा हो इसके लिए भी प्रस्ताव बनाने की तैयारी शिक्षा विभाग की ओर से की जा रही है. विभाग की इस पहल पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा की अभी तक सरकार के स्तर पर इस तरह का कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

टीचर्स ड्रेस कोड

शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षकों के लिए भी एक ड्रेस कोड तय होना चाहिए. इससे जहां आम लोगों को इसकी जानकारी होगी तो वहीं शिक्षकों के प्रति लोगों का श्रद्धा भाव भी बढ़ेगा. इसके साथ ही छात्र भी शिक्षकों को देख कर उनका अनुसरण कर वर्दी में स्कूल आएंगे. उन्होंने कहा कि जब छात्रों के लिए हमने ड्रेस कोड तय किया है यहां तक कि डॉक्टर के लिए तय ड्रेस कोड है तो शिक्षकों के लिए भी होना चाहिए.

इस दौरान सुरेश भारद्वाज ने प्रदेश के कुछ स्कूलों के उदाहरण भी दिए, जिन्होंने नई पहल कर अपने शिक्षकों के लिए एक ड्रेस कोड तय किया है. वहीं, टीचर्स भी तय ड्रेस कोड में स्कूल आते हैं. शिक्षा मंत्री ने कहा कि एक नया एक्सपेरिमेंट शिक्षा विभाग की ओर से किया जा रहा है, जिस पर सरकार चर्चा करके फैसला लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details