शिमला: कुछ दिनों पहले पंडित सुखराम और अनिल शर्मा को पार्टी की ताकत बताने वाले भाजपाई अब पंडित परिवार को फूटी आंख नहीं भा रहे हैं. इसी सिलसिले में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने अनिल शर्मा को नसीहत देते हुए जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा है कि जिसने बनाया मंत्री उसी का अपमान और बेअदबी सुखराम परिवार के संस्कार है.
अनिल शर्मा पर सुरेश भारद्वाज का बड़ा बयान सुरेश भारद्वाज ने कहा कि अनिल शर्मा का गुरूर जल्द ही हवा हो जाएगा और वो विधायक पद से इस्तीफा देकर मंडी से दोबारा चुनाव लड़े. सुरेश भारद्वाज की अपने सहयोगी रहे अनिल शर्मा को तल्ख चेतावनी देते हुए कहा कि अनिल शर्मा अपनी नैतिकता का खयाल रखें और अपने मुख्यमंत्री का सम्मान करना सीखें.
सुरेश भारद्वाज, शिक्षा मंत्री, हिमाचल प्रदेश उन्होंने कहा कि हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट के इर्द-गिर्द सिमट कर रह गयी सियासत कड़वाहट भरी नजर आ रही है और इसकी सबसे बड़ी वजह है जयराम सरकार में मंत्री रहे अनिल शर्मा के बेटे, सुखराम का भजापा छोड़कर कांग्रेस में जाना, टिकट पर भजापा के खिलाफ जाकर चुनाव मैदान में सरकार और सीएम को चुनौती देना.
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने अनिल शर्मा के बयान पर ऐतराज जताते हुए अनिल शर्मा को शालीनता और नैतिकता की हदों में रहने की चेतावनी दी. भारद्वाज ने अनिल शर्मा को खुली चेतावनी देते हुए मंडी को लेकर जिस राजनीति का पंडित परिवार गुरूर पाले हुए हैं. चुनाव में उसका भी अनिल एंड कंपनी को एहसास हो जाएगा.