शिमला:स्मार्ट सिटी के तहत राजधानी शिमला नगर निगम की दुकानों का जल्द कायाकल्प होगा. खस्ताहाल हो चुकी नगर निगम की दुकानों को स्मार्ट सिटी के तहत प्रीफेब स्ट्रकचर में दुकानें तैयार होंगी. इसके लिए काम भी शुरू कर दिया है.
पहले चरण में सब्जी मंडी की दुकानें तैयार की जाएंगी. सब्जी विक्रेताओं के लिए सब्जी मंडी मैदान में स्टाल तैयार किए जा रहे हैं. रविवार को शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने सब्जी मंडी का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए. इस दौरान नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल सहित अधिकारी भी मौजूद रहे.
सुरेश भारद्वाज ने कहा कि शहर में नगर निगम की दुकानों को स्मार्ट सिटी के तहत स्मार्ट दुकानें बनाई जाएगी. सब्जी मंडी में पहले चरण में 28 दुकानें बनाई जाएगी और इन दुकानों को सब्जी मंडी ग्राउंड में शिफ्ट किया जा रहा है. इसी को लेकर आज मंत्री सुरेश भारद्वाज निरीक्षण करने पहुंचे.