हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में सब्जी मंडी का निरीक्षण करने पहुंचे शहरी विकास मंत्री, दिए ये निर्देश - Suresh Bhardwaj inspected vegetable market

स्मार्ट सिटी के तहत राजधानी शिमला नगर निगम की दुकानों का जल्द कायाकल्प होगा. खस्ताहाल हो चुकी नगर निगम की दुकानों को स्मार्ट सिटी के तहत प्रीफेब स्ट्रकचर में दुकानें तैयार होंगी. इसके लिए काम भी शुरू कर दिया है.

Suresh Bhardwaj inspected vegetable market
सुरेश भारद्वाज

By

Published : Aug 23, 2020, 3:11 PM IST

शिमला:स्मार्ट सिटी के तहत राजधानी शिमला नगर निगम की दुकानों का जल्द कायाकल्प होगा. खस्ताहाल हो चुकी नगर निगम की दुकानों को स्मार्ट सिटी के तहत प्रीफेब स्ट्रकचर में दुकानें तैयार होंगी. इसके लिए काम भी शुरू कर दिया है.

पहले चरण में सब्जी मंडी की दुकानें तैयार की जाएंगी. सब्जी विक्रेताओं के लिए सब्जी मंडी मैदान में स्टाल तैयार किए जा रहे हैं. रविवार को शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने सब्जी मंडी का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए. इस दौरान नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल सहित अधिकारी भी मौजूद रहे.

वीडियो.

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि शहर में नगर निगम की दुकानों को स्मार्ट सिटी के तहत स्मार्ट दुकानें बनाई जाएगी. सब्जी मंडी में पहले चरण में 28 दुकानें बनाई जाएगी और इन दुकानों को सब्जी मंडी ग्राउंड में शिफ्ट किया जा रहा है. इसी को लेकर आज मंत्री सुरेश भारद्वाज निरीक्षण करने पहुंचे.

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि इस काम को जल्द शुरू किया जाएगा. शहर के सब्जी मंडी, लोअर बाजार, गंज बाजार की दुकानों को स्मार्ट बनाने के लिए 120 करोड़ खर्च होंगे. इसका काम हिमुडा को सौंपा गया है. इसके टेंडर जल्द जारी होंगे और काम शुरू कर दिया जाएगा.

सब्जी मंडी

बता दें कि शिमला के सब्जी मंडी में कई दुकानें काफी पुरानी हो चुकी हैं. इन दुकानों को तोड़ कर उनकी जगह प्रीफेब तकनीक से नई दुकानें बनेंगी. वहीं, कारोबार प्रभावित न हो इसके लिए दुकानदारों को अस्थाई रूप से सब्जी मंडी मैदान में स्टाल लगाकर बसाया जाएगा और तीन महीने के भीतर नई दुकानें बना कर सौंपी जाएगी.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में ऑनलाइन होंगे 9वीं से 12वीं तक के फर्स्ट टर्म एग्जाम, अभिभावक रखेंगे नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details