शिमला:स्मार्ट सिटी शिमला परियोजना के तहत 968 करोड़ रूपये शिमला नगर में विभिन्न विकास कार्यों पर खर्च किए जाएंगे, जिसके तहत 600 करोड़ रूपये के विभिन्न कार्यों का क्रियान्वयन सक्रियता से किया जा रहा है. यह जानकारी शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिमला नगर में स्मार्ट सिटी के तहत किए जा रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण करने के बाद दी. उन्होंने बताया कि यह निर्माण कार्य प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा किया जा रहा है.
कार्यों के पूरा होने पर लोगों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि इन कार्यों के पूरा होने पर जहां लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. वहीं, सौन्दर्य व पर्यटन की दृष्टि से भी यह योजना अत्याधिक लाभदायक सिद्ध होगी. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट काल के कारण आवश्यक कार्यों की पूर्ति में समय लगा है, लेकिन विभागीय दक्षता एवं अधिकारियों की तत्परता से इन कार्यों को जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा. इसके तहत जहां शिमला के विभिन्न क्षेत्रों में बुक कैफे, सड़कों को चौड़ा करने, यात्रियों को पैदल चलने के लिए आकर्षक पैदल मार्ग, ओवर हैड पुलों और रज्जू मार्गों के निर्माण जैसे महत्वपूर्ण कार्य शिमला नगर के अलग अलग क्षेत्रों में किए जा रहे हैं.