ETV Bharat Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री सुरेश भारद्वाज ने सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण - शिमला न्यूज

शहरी विकास नगर नियोजन एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिव मंदिर कैथु में नवनिर्मित 23 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया. उन्होंने शिव मंदिर में बाबा बालक नाथ की मूर्ति की स्थापना की.

सुरेश भारद्वाज
सुरेश भारद्वाज
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 10:40 PM IST

शिमला: शहरी विकास नगर नियोजन एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिव मंदिर कैथु में नवनिर्मित 23 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया. उन्होंने शिव मंदिर में बाबा बालक नाथ की मूर्ति की स्थापना की.

शिव मंदिर परिसर कैथु के लिए 5 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की. उन्होंने कहा कि वैदिक संस्कृति हमारी प्राचीन पद्धति का अभिन्न अंग है जो जीवन के अनेक पहलुओं के संबंध में सकारात्मक एवं सामुदायिक सहयोग की आवश्यकता को बल देती है. उन्होंने वर्तमान परिदृश्य में समृद्ध संस्कृति के प्रचार-प्रसार के महत्व पर प्रकाश डाला. हमारी संस्कृति मूल्यों पर आधारित मानवता की सेवा को दर्शाती है. शहरी विकास मंत्री ने कोरोना वैश्विक महामारी में मानक संचालन प्रक्रिया की अनुपालना पर बल दिया और परस्पर सामाजिक सहयोग का आह्वान किया.

स्थानीय पार्षद सुनील धर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और विभिन्न जन समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया. इस अवसर पर मंदिर सभा के अध्यक्ष रवि शंकर सूद, भाजपा नेता दीपक शर्मा व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details