शिमला: शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम सुनने के बाद प्रधानमंत्री के प्रेरणादायक मार्गदर्शन को आत्मसात कर जीवन और राष्ट्र के प्रति काम करने के लिए आगे बढ़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने मार्गदर्शन में चीन के साथ बढ़ रही तकरार और देश पर जान न्यौछावर करने के लिए सदैव तैयार सैनिकों के शौर्य की चर्चा की. उन्होंने पर्यावरण सुरक्षा के प्रति सचेत करते हुए गणेश चतुर्थी पर पर्यावरण मित्र सामग्री से गणेश प्रतिमा बनाकर विसर्जित करने की अपील की ताकि पर्यावरण को स्वच्छ रखने और नदियों को दूषित होने से बचाया जा सके.
बरसात में पृथ्वी को मिलती नई स्फूर्ति
शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्षा ऋतु में पृथ्वी को नई स्फूर्ति प्राप्त होती है, जो दोहन पृथ्वी का किया जाता है. इस ऋतु में उसकी पुनः पूर्ति पृथ्वी द्वारा बरसात में की जाती है. उन्होंने कहा कि बरसात में बीमारियों बढ़ने का अंदेशा रहता है. विशेष रूप से उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एहतियात बरतने की अपील की. उन्होंने कहा कि संकटकाल सदैव नई चुनौतियों वाला होता है. ऐसे समय में धैर्य व सहज भाव का परिचय देते हुए इसका सामना करने के साथ-साथ नए अवसरों को अपनाने के लिए आगे बढ़ना चाहिए.