शिमला: शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बुधवार को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राम मंदिर के शिलान्यास के मौके पर शहर शहरवासियों को मिठाई बांटी. उन्होंने कहा आज का दिन देश और प्रदेशवासियों के लिए है. वर्षों के संघर्षों के बाद राम जन्मभूमि अयोध्या में मंदिर निर्माण का कार्य भूमि पूजन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया है.
भगवान राम संपूर्ण मानवता की आस्था के प्रतीक हैं. उन्होंने पूरी मानव जाति को शांति, अहिंसा व सत्य का संदेश दिया था. इस संदेश की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वतंत्रता संग्राम में अगुवाई की थी. हम अपने आप को सौभाग्यशाली समझते हैं कि आज हजारों वर्षों के संघर्षों के बाद इस घड़ी के साक्षी बने हैं. उन्होंने बताया कि संपूर्ण विश्व में जहां-जहां राम का संदेश पहुंचता है, वो सबके लिए आस्था का प्रतीक है. इसलिए संपूर्ण विश्व में आज उल्लास का दिन है और शिमला में भी लोग राम मंदिर के निर्माण को लेकर खुश हैं.