हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर शिलान्यास पर सुरेश भारद्वाज ने शहरवासियों में बांटी मिठाई - foundation stone of Ram temple

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बुधवार को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राम मंदिर के शिलान्यास के मौके पर शिमला में शहरवासियों के साथ मिठाई बांटी. सुरेश भारद्वाज ने कहा कि आज का दिन देश और प्रदेशवासियों के लिए ऐतिहासिक है.

suresh bhardwaj
suresh bhardwaj

By

Published : Aug 5, 2020, 6:17 PM IST

शिमला: शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बुधवार को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राम मंदिर के शिलान्यास के मौके पर शहर शहरवासियों को मिठाई बांटी. उन्होंने कहा आज का दिन देश और प्रदेशवासियों के लिए है. वर्षों के संघर्षों के बाद राम जन्मभूमि अयोध्या में मंदिर निर्माण का कार्य भूमि पूजन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया है.

भगवान राम संपूर्ण मानवता की आस्था के प्रतीक हैं. उन्होंने पूरी मानव जाति को शांति, अहिंसा व सत्य का संदेश दिया था. इस संदेश की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वतंत्रता संग्राम में अगुवाई की थी. हम अपने आप को सौभाग्यशाली समझते हैं कि आज हजारों वर्षों के संघर्षों के बाद इस घड़ी के साक्षी बने हैं. उन्होंने बताया कि संपूर्ण विश्व में जहां-जहां राम का संदेश पहुंचता है, वो सबके लिए आस्था का प्रतीक है. इसलिए संपूर्ण विश्व में आज उल्लास का दिन है और शिमला में भी लोग राम मंदिर के निर्माण को लेकर खुश हैं.

शहरवासियों में मिठाई बांटते सुरेश भारद्वाज

शहरी विकास मंत्री ने कहा कि हमें साल 1991-1992 के वह दिन याद आते हैं, जब हम स्वयं राम जन्मभूमि का आंदोलन किया करते थे. उन्होंने बताया कि राम मंदिर का निर्माण हिमाचल प्रदेश के लिए अहम है क्योंकि राम जन्मभूमि निर्माण के लिए आखिरी संघर्ष की नींव पालमपुर में रखी गई थी.

केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में प्रस्ताव पारित कर लालकृष्ण आडवाणी की अगुवाई में सोमनाथ से अयोध्या यात्रा शुरू की गई थी. इन सभी संघर्षों के परिणाम से आज मंदिर निर्माण का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया. सुरेश भारद्वाज ने इस आयोजन के लिए स्थानीय व्यापारियों का आभार व्यक्त किया.

पढ़ें:इम्युनिटी बूस्टर सीबकथोर्न विकल्प बनेगा हिमाचल, चीन से आयात बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details