शिमला में शहर की सरकार का कौन होगा 'रखवाला' शिमला:नगर निगम चुनाव का फैसला आ चुका और कांग्रेस 34 में से 24 सीटें जीतकर कांग्रेस शहर की सरकार बनाने की तैयारियों में जुट गई है. इसी कड़ी में अब मेयर और डिप्टी मेयर के नाम की भी सियासत की गलियों में चर्चा होने लगी है. मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव हालांकि, पार्षद बहुमत के आधार पर करेंगे, लेकिन इस बार भाजपा बहुमत के जादुई आंकड़े के आसपास भी नजर नहीं आई, जिससे अंदाजा लगया जा सके कि जोड़-तोड़ की जुगत में लगी होगी. भाजपा 9 सीटों के साथ सदन में नजर आएगी और माकपा को सिर्फ 1 सीट पर संतोष करना पड़ा.
सीएम के करीबी सुरेंद्र मोहन रेस में आगे:नगर निगम चुनाव का परिणाम आने के बाद कांग्रेस के राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा जोरशोर से चल रही है कि सीएम सुखविंदर सिंह के खास माने जाने वाले सुरेंद्र चौहान की मेयर पद पर ताजपोशी हो सकती है. सुरेंद्र चौहान छोटा शिमला से पार्षद चुने गए हैं और वह पहले 2 बार पार्षद रहे हैं सुरेंद्र सिंह 2007 और 2012 में भी पार्षद रह चुके हैं.
सीएम सुखविंदर सिंह के पोस्टर लगाते थे सुरेंद्र मोहन:सुरेंद्र चौहान के पक्ष में सबसे बड़ी बात यह है कि वह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के करीबी हैं. सुखविंदर सिंह सुक्खू पहले छोटा शिमला के ब्राक्हास्ट में रहते थे. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू जब छोटा शिमला से पार्षद का चुनाव लड़ते थे तो सुरेंद्र चौहान उनके लिए प्रचार सहित सारा कार्य करते थे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी बीते दिनों यह कह चुके हैं कि पार्षद के चुनाव के समय सुरेंद्र चौहान उनके लिए पोस्टर लगाने का काम करते थे. जाहिर तौर पर सुरेंद्र चौहान मेयर पद के लिए मुख्यमंत्री की पहली पसंद है. सुरेंद्र चौहान ने कहा कि मेयर पद के लिए जो पार्टी फैसला लेगी वह मान्य होगा.
डिप्टी मेयर पद पर नरेंद्र ठाकुर का नाम आगे:नगर निगम के डिप्टी मेयर पद के लिए भट्टाकुफर वार्ड से पार्षद चुने गए नरेंद्र ठाकुर का नाम आगे चल रहा है. नरेंद्र ठाकुर इससे पहले 2012 में भी यहां से पार्षद रह चुके हैं. नरेंद्र ठाकुर का वार्ड कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ता है. जहां से पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह विधायक भी हैं. नरेंद्र ठाकुर अनिरुद्ध सिंह के करीबी माने जाते हैं. भराड़ी से जितेंद्र चौधरी की हार के बाद नरेंद्र ठाकुर का डिप्टी मेयर पद के लिए कंपटीशन कम हो गया है. ऐसे में वह डिप्टी मेयर पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. वहीं, हार के बाद जितेंद्र चौधरी ने जिला शहरी अध्यक्ष पद से इस्तीफा भी दे दिया.
ये भी पढे़ं :Shimla MC Election Result: शिमला नगर निगम कांग्रेस के 'हाथ', जानें किस वार्ड से कौन जीता ?