हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सूरज लॉकअप हत्याकांड: डीडब्ल्यू नेगी और मनोज जोशी को जयराम सरकार ने दी तैनाती - सूरज लॉकअप हत्याकांड

गुड़िया मर्डर केस में छात्रा के दुष्कर्म एवं हत्या मामले के कथित आरोपित नेपाल मूल के सूरज की हत्या करने, आपराधिक षडयंत्र रचने, झूठे दस्तावेज तैयार करने के कई गंभीर आरोप हैं. ये सभी अफसर अभी कोर्ट से जमानत पर हैं. जबकि इसी केस के अन्य आरोपित छह पुलिस कर्मी अभी भी चंडीगढ़ की बुडै़ल जेल में बंद हैं.

jairam government appointed dw negi and manoj joshi
डीडब्ल्यू नेगी और मनोज जोशी को जयराम सरकार ने दी तैनाती

By

Published : Dec 1, 2019, 1:26 PM IST

शिमला:गुड़िया मर्डर केस से जुड़े सूरज लॉकअप हत्याकांड में निलंबति चल रहे पुलिस अधिकारियों का निलंबन बहाल करने के बाद अब तैनाती भी दे दी गई है. हिमाचल प्रदेश सरकार ने एसपी शिमला रहे डीडब्ल्यू नेगी को कमांडेंट होमगार्ड बिलासपुर और मनोज जोशी को डीएसपी 6 आईआरबीएन कोलर लगाया गया है. दोनों लंबे समय तक निलंबित रहने के बाद हाल ही में बहाल हुए थे, हालांकि गुड़िया के परिजनों ने आईजी जहूर जैदी, नेगी और जोशी के निलंबन वापस लेने के सरकार के फैसले पर नाराजगी जताई थी.

बता दें कि इन पर छात्रा के दुष्कर्म एवं हत्या मामले के कथित आरोपित नेपाल मूल के सूरज की हत्या करने, आपराधिक षडयंत्र रचने, झूठे दस्तावेज तैयार करने के कई गंभीर आरोप हैं. ये सभी अफसर अभी कोर्ट से जमानत पर हैं. जबकि इसी केस के अन्य आरोपित छह पुलिस कर्मी अभी भी चंडीगढ़ की बुडै़ल जेल में बंद हैं.

सीबीआई कोर्ट में चल रहा ट्रायल

बता दें कि सूरज हत्याकांड का ट्रायल चंडीगढ़ की सीबीआई कोर्ट में चल रहा है. यह केस शिमला से शिफ्ट हो गया था. कोटखाई में छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में आरोपित सूरज की पुलिस हिरासत में मौत के मामले में सीबीआई ने पूर्व आइजी जहूर जैदी समेत आठ पुलिस कर्मचारियों को वर्ष 2017 में 29 अगस्त को गिरफ्तार किया था.

मामले में इन लोगों की हुई थी गिरफ्तारी

जैदी के अलावा ठियोग के पूर्व डीएसपी मनोज जोशी, एएसआई राजेंद्र सिंह, एएसआई दीप चंद, एचएससी सूरत सिंह, मोहन लाल, रफीक अली व रंजीत को भी गिरफ्तार किया गया था. सीबीआई ने इसी मामले में 16 नवंबर 2017 को शिमला के पूर्व एसपी डीडब्ल्यू नेगी को गिरफ्तार किया था.

जानिए किसे कहां तैनात किया गया है

इसके अलावा डीएसपी एलआर पीएचक्यू हेमंत कुमार को डीएसपी मुख्यालय केलांग व विजिलेंस ब्यूरो केलांग की दोहरी जिम्मेदारी, एसडीपीओ भावानगर अमर सिंह को डीएसपी लीगल एजेंसी रोड सेफ्टी सेल परिवहन निदेशालय की जिम्मोदारी दी गई है. डीएसपी एलआर पीएचक्यू राजू को एसडीपीओ भावानगर, डीएसपी अनिल कुमार -6 को डीएसपी 6 आईआरबीएन कोलर, डीएसपी 1 एचपीएपी जुंगा बलदेव दत्त शर्मा को डीएसपी एलआर धर्मशाला और डीएसपी डरोह अनिल कुमार को डीएसपी 1 एचपीएपी जुन्गा लगाया गया है.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर से लेह रेलवे लाइन को बनाया जाएगा ब्रॉडगेज, जम्मू कश्मीर के लिए रहेगा वैकल्पिक मार्ग

ABOUT THE AUTHOR

...view details