शिमला:गुड़िया मर्डर केस से जुड़े सूरज लॉकअप हत्याकांड में निलंबति चल रहे पुलिस अधिकारियों का निलंबन बहाल करने के बाद अब तैनाती भी दे दी गई है. हिमाचल प्रदेश सरकार ने एसपी शिमला रहे डीडब्ल्यू नेगी को कमांडेंट होमगार्ड बिलासपुर और मनोज जोशी को डीएसपी 6 आईआरबीएन कोलर लगाया गया है. दोनों लंबे समय तक निलंबित रहने के बाद हाल ही में बहाल हुए थे, हालांकि गुड़िया के परिजनों ने आईजी जहूर जैदी, नेगी और जोशी के निलंबन वापस लेने के सरकार के फैसले पर नाराजगी जताई थी.
बता दें कि इन पर छात्रा के दुष्कर्म एवं हत्या मामले के कथित आरोपित नेपाल मूल के सूरज की हत्या करने, आपराधिक षडयंत्र रचने, झूठे दस्तावेज तैयार करने के कई गंभीर आरोप हैं. ये सभी अफसर अभी कोर्ट से जमानत पर हैं. जबकि इसी केस के अन्य आरोपित छह पुलिस कर्मी अभी भी चंडीगढ़ की बुडै़ल जेल में बंद हैं.
सीबीआई कोर्ट में चल रहा ट्रायल
बता दें कि सूरज हत्याकांड का ट्रायल चंडीगढ़ की सीबीआई कोर्ट में चल रहा है. यह केस शिमला से शिफ्ट हो गया था. कोटखाई में छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में आरोपित सूरज की पुलिस हिरासत में मौत के मामले में सीबीआई ने पूर्व आइजी जहूर जैदी समेत आठ पुलिस कर्मचारियों को वर्ष 2017 में 29 अगस्त को गिरफ्तार किया था.