शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार को अभी तक एसपी सौम्या सांबशिवन के बयान की कॉपी नहीं मिली है. सीबीआई ने एसपी के बयान पर निर्देश दिए हैं और दोनों दस्तावेज प्रदेश सरकार के पास पहुंचते ही आगे की कार्रवाई पर निर्णय लिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार कोर्ट के निर्देशों के अनुसार ही आगे की कार्रवाई करेगी.
सूरज लॉकअप हत्याकांड मामला: जैदी की बढ़ी मुश्किलें, सौम्या के बयान की कॉपी के इंतजार में सरकार
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार को अभी तक एसपी सौम्या सांबशिवन के बयान की कॉपी नहीं मिली है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार कोर्ट के निर्देशों के अनुसार ही आगे की कार्रवाई करेगी.
बता दें कि गुड़िया रेप और हत्याकांड मामले में नेपाली युवक सूरज की पुलिस कस्टडी में हुई मौत के मामले की सुनवाई प्रदेश के बाहर चंडीगढ़ में सीबीआई की विशेष अदालत में जारी है. वहीं, सुनवाई के दौरान बुधवार को कोर्ट ने डीजीपी को नोटिस जारी किया था. नोटिस के जरिए मामले को देखने और आईजी जहूर जैदी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
यह निर्देश आईजी के खिलाफ गवाह सौम्या सांबशिवन पर सुनवाई से पहले दबाव डालने की शिकायत पर दिए गए हैं. उन्होंने अदालत में बयान दिया था कि सुनवाई से पहले उन पर इतना दबाव डाला गया कि वह परेशान हो गईं और वह इन परिस्थितियों में काम नहीं कर सकती.