शिमला:मानव भारती विश्वविद्यालय के फर्जी डिग्री मामले में चार्जशीट दायर हो चुकी है और जल्द ही इसमें एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की जाएगी. यह बात शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने नियम 62 के तहत मानव भारती विश्वविद्यालय के फर्जी डिग्री मामले पर राजेंद्र राणा के द्वारा लाए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कही. उन्होंने कहा कि उन्होंने डिग्री फर्जी और पेपर लीक मामलों से जनता का व्यवस्था पर भरोसा उठ रहा है. उन्होंने कहा कि 2008 से 2012 के बीच आए 17 विश्वविद्यालय के जो परिणाम सामने आए हैं वो चिंता का विषय है.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस बारे में 6 जनवरी 2020 को पहली बार शिकायत सरकार को मिली थी. इसके बाद कार्रवाई भी हुई है. इसकी जांच के लिए एडीजीपी सीआईडी की अगुवाई में 19 लोगों की एसआईटी गठित की. जिसमें 41 हजार में से 36000 फर्जी डिग्री मिली. उन्होंने कहा कि इस मामले में 21 लोगों के खिलाफ एफआईआर हुई और अरेस्ट हुए मालिक राजकुमार राणा अभी बेल पर हैं. इस मामले में राज्य और राज्य से बाहर राजस्थान में 194 करोड़ की संपत्ति जब्त हो चुकी है. सरकार इसकी जांच को लॉजिकल एंड तक ले जाएगी.
रोहित ठाकुर ने कहा कि पुलिस विभाग अपना कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि एपीजी विश्वविद्यालय की शिकायत हुई थी कि वहां भी ऐसा रैकेट था. इसकी भी जांच चली है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस मामले में हायर एजुकेशन या प्राइवेट रेगुलेटरी कमीशन के लोगों की भूमिका की जांच के आदेश दिए जा चुके हैं, जिन्होंने गलत कार्य किया है उन पर कार्रवाई होगी. सरदार पटेल विश्वविद्यालय पर विधायक चंद्रशेखर द्वारा लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव की चर्चा का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरदार पटेल विश्वविद्यालय की स्थापना 2022 में हुई थी. उन्होंने कहा कि यहां पर हुई भर्तियों के बारे में पीएम कार्यालय में शिकायत की गई थी.