हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

SP शिमला ने किया IGMC का दौरा, पुलिस कर्मचारियों को दी जरूरी हिदायतें

रविवार दोपहर के समय शिमला पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील शर्मा भी मौजूद रहे. वहीं, शिमला पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने ड्यूटी पर तैनात सभी जवानों को जरूरी हिदायत दी. चावला ने सभी जवानों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए.

sp shimla Mohit Chawla, एसपी शिमला मोहित चावला
फोटो.

By

Published : May 16, 2021, 10:27 PM IST

शिमलाःकोरोना संकट के बीच पुलिस लगातार काम में जुटी हुई है. राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में व्यवस्था का जिम्मा भी पुलिस के हाथों में है.

ऐसे में रविवार दोपहर के समय शिमला पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील शर्मा भी मौजूद रहे.

पुलिस जवानों को दी जरूरी हिदायत

शिमला पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने ड्यूटी पर तैनात सभी जवानों को जरूरी हिदायत दी. चावला ने सभी जवानों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए. आला अधिकारियों ने संकट के इस दौर में ड्यूटी दे रहे पुलिस जवानों की प्रशंसा कर उनका हौंसला भी बढ़ाया.

फोटो.

फ्रंटलाइन पर काम कर रही पुलिस

पुलिस जवान दिन-रात फ्रंटलाइन पर व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. न केवल शहर की बल्कि मेडिकल संस्थानों की व्यवस्था बनाए रखने में भी पुलिस की भूमिका महत्वपूर्ण है. संकट के इस असाधारण समय में भी पुलिस लगातार काम में जुटी हुई है.

करीब 1700 जवान कर रहे ड्यूटी

जिला शिमला में व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब 1700 जवान ड्यूटी दे रहे हैं. ड्यूटी के दौरान करीब 267 जवानों कोरोना की चपेट में भी आये. इनमें 207 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं जबकि अन्य का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में एक दिन में रिकॉर्ड 70 लोगों की कोरोना से मौत, 4974 लोग हुए स्वस्थ

ABOUT THE AUTHOR

...view details