शिमलाःराजधानी में कड़ाके की सर्दी में जरूरतमंद लोगों को गरम कपड़े मुहैया करवाने का बीड़ा सुनील उपाध्याय ट्रस्ट ने उठाया है और शहर में लोगों के घरों से कपड़े एकत्रित कर जरूरतमंदों को वितरित किए जा रहे हैं.
रविवार को सुनील उपाध्याय ट्रस्ट के सदस्यों ने शिमला के आईजीएमसी के समीप प्रवासी मजदूरों और लांगवुड में जरूरतमंदों को कपड़े वितरित करने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें गर्म कपड़ों के साथ कंबल भी लोगों को दिए. ट्रस्ट नए साल से शहर भर में जा कर जरूरतमंद लोगों को कपड़े वितरित कर रहा है. साथ ही अन्य लोगों से भी इस कार्य में आगे आने की अपील कर रहे हैं.
सुनील उपाध्याय ट्रस्ट के सह सचिव ने कहा
सुनील उपाध्याय ट्रस्ट के सह सचिव नितिन व्यास ने कहा कि शहर में जगह जगह ट्रस्ट द्वारा वस्त्र बैंक लगाए गए थे. शहर के लोगों ने काफी सहयोग दिया और घरों में पड़े गर्म कपड़े कंबल वस्त्र बैंक में जमा करवाएं. जिसके बाद इन कपड़ों को धोकर जरूरतमंदों में वितरित किया जा रहा है.