शिमला: कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के चलते प्रदेश सरकार ने सभी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में होने वाली गर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. इसको लेकर प्रदेश सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमन की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है.
वहीं, हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1000 के पार हो गया है. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 1014 हो गई है, जबकि एक्टिव केस की संख्या भी 359 हो गयी है. कोरोना के कारण अब तक 8 लोग प्रदेश में जान गंवा चुके हैं. इनमें से से 359 केस एक्टिव हैं. वहीं, 629 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और आठ लोगों की जान भी जा चुकी है.
वहीं, गुरुवार को आईटीबीपी के 23 जवानों समेत हिमाचल में कोरोना के 35 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 15 लोग ठीक भी हो गए. जिला किन्रौर में 17, शिमला में 6, हमीरपुर में 3, ऊना 3, कांगड़ा में 2, लाहौल स्पीति-बिलासपुर-सिरमौर-मंडी में 1-1 मामला सामने आया है.