शिमला: राजधानी में 3 जून से शुरू होने वाले अंतरराष्ट्रीय समर फेस्टिवल को लेकर कलाकारों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिला प्रशासन द्वारा बचत भवन में दो दिनों तक लोक कलाकरों के ऑडिशन लिए जाएंगे. समर फेस्टिवल में परफॉर्मेंस के लिए प्रदेशभर से 150 कलाकारों ने आवेदन किया है.
गुरुवार को कई लोक कलाकार ऑडिशन देने आए. जिला प्रशासन इन कलाकरों में से ही समर फेस्टिवल में परफॉमेंस का मौका देगा. समर फेस्टिवल में जहां बॉलीबुड नाइट होगी. वहीं पहाड़ी नाइट भी अलग से आयोजित होगी. जिसमें लोकल गायकों को मौका दिया जाएगा. कलाकारों का कहना है कि जिला प्रशासन की इस पहल से उन्हें स्मर फेस्टिवल में प्रस्तुति देने का मौका मिलेगा.