शिमलाः हिमाचल विधानसभा बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक सुखविंद्र सुक्खू ने जयराम सरकार पर जमकर निशाना साधा. राज्यपाल के बजट अभिभाषण पर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सरकार पर कर्मचारियों की अनदेखी के आरोप लगाया.
सुक्खू ने कहा कि कर्मचारियों को प्रदेश सरकार भत्ते के रुप में पिछले दो सालों में थोड़ा सा टुकड़ा दे रही है. शिमला में 13-13 मंजिल के सरकारी भवन बन रहे हैं, लेकिन एनजीटी के आदेशों की बात नहीं होती. कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाली नहीं दी जा रही है. कर्मचारियों को कांग्रेस सरकार ही पुरानी पेंशन देगी. सुक्खू ने कहा कि ऐसा लगता है कि सरकार ने राज्यपाल का अभिभाषण सो कर लिखा है. घोटालों की बात करते हुए उन्होंने कहा कि पटवारी भर्ती में गड़बड़ी हुई है. छात्रवृत्ति और फर्जी डिग्री में भी घोटाले हुए हैं.