हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चाहता तो बंद रख सकता था मुंह पर विधायक होने के नाते बोलना जरूरी: सुक्खू - विधायक यात्रा भत्ता क्लेम

सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा जनता को सच्चाई पता चल सके की एक विधायक को वेतन सिर्फ 55 हजार रुपये मिलता है. विधायकों के सिर्फ भत्ते मिलते हैं. ये भत्ते भी जनता का काम करने के लिए ही खर्च किए जाते हैं.

sukhvinder singh sukhu

By

Published : Sep 1, 2019, 8:43 PM IST

Updated : Sep 1, 2019, 11:18 PM IST

शिमला: कांग्रेस विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने माननीयों के यात्रा भत्ता बढ़ाने संबंधी विधेयक पर कहा कि विधायक अपने कर्तव्यों और फर्ज को इमानदारी से निभा सकें. इसके चलते विधेयक पर चर्चा के दौरान उनकी भावना विधायकों की चुनौतियों को उठाने की रही, भत्ते बढ़ाने पर नहीं.

सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा जनता को सच्चाई पता चल सके की एक विधायक को वेतन सिर्फ 55 हजार रुपये मिलता है. विधायकों के सिर्फ भत्ते मिलते हैं. ये भत्ते भी जनता का काम करने के लिए ही खर्च किए जाते हैं. विधायक का कार्यालय खर्च ही रोजाना का दो से ढाई हजार रुपये आ जाता है. इसलिए भाजपा सरकार के लाए गए विधेयक पर चर्चा जरूरी थी.

सुक्खू ने कहा कि लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है. इसलिए उसे जानने का पूरा हक है कि उनके वोट से चुने हुए प्रतिनिधि को कौन-कौन सी सुविधाएं और कितना वेतन मिलता है. वेतन के अलावा मिलने वाले भत्ते कहां-कहां खर्च होते हैं. जनता अपना नुमाइंदा इसलिए ही चुनकर भेजती है की वह सदन में सभी मुद्दों पर अपनी राय रखे. उन्होंने विधेयक पर जनता की जानकारी के लिए ही सदन में चर्चा की.

सुक्खू ने कहा कि सरकार विधायकों को गाड़ी, ड्राइवर, पेट्रोल, ऑफिस और विधानसभा दौरे पर आने वाले सभी खर्च उठा ले तो विधायकों को कोई भत्ते देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्होंने कहा कि ज्यादातर विधायक यात्रा भत्ता क्लेम नहीं करते हैं. बीते वर्ष सरकार के सिर्फ 15 लाख रुपये यात्रा भत्ते पर खर्च हुए. साथ ही जो यात्रा भत्ता बढ़ाया गया है, उसका कोई लाभ विधायकों को होने वाला नहीं है क्योंकि यह हिमाचल की सीमाओं से बाहर मिलेगा.

सुखविंद्र सिंह ने कहा कि जनता को यह बताना भी जरूरी था कि विधायकों को अपने वेतन से विधानसभा क्षेत्र में कई कामों के लिए पैसा खर्च करना पड़ता है. ऐसा पहली बार हुआ कि भत्तों में वृद्धि संबंधी विधेयक पर सदन में चर्चा हुई. इसके बाद विधेयक पारित हुआ. अभी तक यह विधेयक बिना चर्चा के ही पारित होते आए हैं. विधायक बोलने से कतराते थे और जनता में उनकी छवि दागदार बनी रहती थी. उन्होंने कहा कि यात्रा भत्ता ठीक वैसी ही सुविधा विधायकों के लिए है, जैसे कर्मचारियों को यात्रा करने पर एलटीसी मिलती है.

सूक्खू ने कहा कि प्रदेश में पूर्व वरिष्ठ मंत्री विद्या स्टोक्स ही एकमात्र नेता रहीं जो केवल एक रुपये वेतन लेती रहीं. वर्तमान में 68 विधायकों में ऐसा कोई नहीं, जो वेतन छोड़ रहा हो. इन सब बातों के मद्देनजर ही वह संकल्प लाए थे कि विधायकों को हर साल अपनी संपत्ति और देनदारियां सार्वजनिक करने के साथ ही आय के स्रोत भी बताने चाहिए. इससे विधायकों की वास्तविक स्थिति जनता के सामने आ जाएगी.

सूक्खू ने कहा कि यूं ही कोई विधायक नहीं बन जाता. कड़ा संघर्ष करने के साथ ही लोगों का विश्वास जीतना पड़ता है. विधायक बनने के बाद उनका जीवन जनता को समर्पित होता है, तरह-तरह की बातें सुननी पड़ती हैं, बेबुनियाद आरोप भी लगाए जाते हैं. इसलिए ही वे विधायकों के पारदर्शी जीवन के हिमायती हैं.

ये भी पढ़ें: ETV BHARAT की हिमाचल के नव-नियुक्त राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से खास बातचीत, कही ये बात

Last Updated : Sep 1, 2019, 11:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details