शिमला:जयराम सरकार फिर से कर्ज लेने जा रही है. इस बार एक हजार करोड़ का सरकार कर्ज ले रही है. सरकार के कर्ज लेने पर विपक्ष हमलावर हो गया है और सरकार को अपने खर्चों पर लगाम लगाने की नसीहत दी है.
कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के समय साल में दो तीन बार कर्ज लेने पर बीजेपी जमकर हल्ला करती थी. वहीं, अब बीजेपी की सरकार हर महीने कर्ज ले रही है और प्रदेश के हर बच्चे को कर्ज के बोझ तले दबा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार के इसी तरह से कर्ज लेने पर भविष्य में हिमाचल के सामने बहुत बड़ी चुनौती खड़ी हो सकती है.