शिमला: हिमाचल विधानसभा बजट सत्र में वीरवार को प्रश्नकाल के बाद बीजेपी विधायक राकेश जम्वाल ने प्रदेश की नई खेल नीति को लेकर संकल्प लाया, जिसमें सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायकों ने हिस्सा लिया था.
इस दौरान विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने खेल नीति को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि खेल मंत्री ने विधानसभा में दो साल पहले नई खेल नीति लाने की बात कही थी, लेकिन अभी तक नई खेल नीति नहीं लाई गई है.
सुक्खू ने खेल नीति के बहाने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर निशाना साधा और कहा कि खेल नीति के लाने से पहले सरकार खेल संघों को अनुराग ठाकुर के कब्जे से छुड़ाया जाए. कोई खिलाड़ी अच्छा खेलता है तो उन्हें इन एसोसिएशन से अनुमति लेनी पड़ती है. सरकार नई खेल नीति लाने से पहले नेताओं से इन एसोसिएशन को आजाद करना पड़ेगा.