शिमला: हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार का 11 दिसंबर को एक साल पूरा होने जा रहा है. जिसको लेकर हिमाचल कांग्रेस कांगड़ा में जश्न मनाने जा रही है. सरकार द्वारा अभी से ही जश्न को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. जानकारी के अनुसार, कांगड़ा के चंबी मैदान में एक साल का कार्यक्रम होगा. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी महासचिव प्रियंका वाड्रा सहित कई बड़े नेता शामिल हो सकते हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सभी नेताओं को इस कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर न्योता भेजा है.
बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में सरकार के 1 साल की उपलब्धियां को जनता के सामने रखा जाएगा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि सरकार का एक साल का कार्यकाल काफी चुनौती पूर्ण रहा है. पूर्व की भाजपा सरकार ने प्रदेश को कर्ज में दबा दिया है और प्रदेश में शिक्षक स्तर भी काफी नीचे चला गया है, लेकिन अब व्यवस्था में सुधार किया जा रहा है. जल्द ही फिर से शिक्षा के क्षेत्र में काफी परिर्वतन किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का एक साल पूरा होने पर कार्यक्रम किया जाएगा. इसके लिए प्रियंका गांधी राहुल गांधी राष्ट्रीयअध्यक्ष सहित अन्य नेताओं को निमंत्रण भेजा है.