हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Sukhu Government One Year: 1 साल पूरा होने पर हिमाचल कांग्रेस मनाएगी जश्न, राहुल गांधी, प्रियंका सहित कई नेताओं को न्योता

Sukhu Government One Year: सुक्खू सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा हाेने पर 11 दिसंबर को हिमाचल कांग्रेस जश्न मनाएगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने समारोह में आने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के अलावा राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को न्योता भेजा है. पढ़ें पूरी खबर..

sukhu Govt Will Celebrate first anniversary
सुक्खू सरकार के एक साल पूरे होने पर हिमाचल कांग्रेस मनाएगी जश्‍न

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 1, 2023, 3:38 PM IST

Updated : Dec 1, 2023, 6:25 PM IST

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का बयान

शिमला: हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार का 11 दिसंबर को एक साल पूरा होने जा रहा है. जिसको लेकर हिमाचल कांग्रेस कांगड़ा में जश्न मनाने जा रही है. सरकार द्वारा अभी से ही जश्न को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. जानकारी के अनुसार, कांगड़ा के चंबी मैदान में एक साल का कार्यक्रम होगा. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी महासचिव प्रियंका वाड्रा सहित कई बड़े नेता शामिल हो सकते हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सभी नेताओं को इस कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर न्योता भेजा है.

बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में सरकार के 1 साल की उपलब्धियां को जनता के सामने रखा जाएगा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि सरकार का एक साल का कार्यकाल काफी चुनौती पूर्ण रहा है. पूर्व की भाजपा सरकार ने प्रदेश को कर्ज में दबा दिया है और प्रदेश में शिक्षक स्तर भी काफी नीचे चला गया है, लेकिन अब व्यवस्था में सुधार किया जा रहा है. जल्द ही फिर से शिक्षा के क्षेत्र में काफी परिर्वतन किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का एक साल पूरा होने पर कार्यक्रम किया जाएगा. इसके लिए प्रियंका गांधी राहुल गांधी राष्ट्रीयअध्यक्ष सहित अन्य नेताओं को निमंत्रण भेजा है.

आलकमान से मंजूरी मिलने पर होगा मंत्रिमंडल का विस्तार: वहीं, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होगा. जैसे ही कांग्रेस आलाकमान से हरी झंडी मिलेगी ओर वैसे ही मंत्री बना दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा जिसको आलकमान चाहेगा उसे बुलाकर मंत्री बना दिया जाएगा. बता दें प्रदेश में एक साल से तीन मंत्री के पद खाली चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें:हिमाचल कैबिनेट मीटिंग आज, विंटर सेशन सहित सरकार के एक साल के कार्यकाल पर होगा मंथन, अफसरशाही में बदलाव की भी चर्चा

Last Updated : Dec 1, 2023, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details