हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Govt One Year: धर्मशाला में सुक्खू सरकार मनाएगी जश्न, भीड़ जुटाने के लिए लगाई गई 900 HRTC बसें

Himachal Govt One Year: एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर धर्मशाला में सुक्खू सरकार जश्न मनाने जा रही है. इसको लेकर धर्मशाला में एक विशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है. इस रैली को सफल बनाने के लिए प्रदेश भर से लोगों की भीड़ जुटाने के लिए 900 एचआरटीसी बसें लगाई गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 11, 2023, 11:13 AM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार का आज एक साल का कार्यकाल पूरा हो गया है. जिसको लेकर कांग्रेस सरकार धर्मशाला में जश्न मनाने जा रही है. धर्मशाला के पुलिस मैदान में विशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है. इस रैली में बड़ी संख्या में भीड़ जुटाने के लिए प्रदेश भर से लोगों को लाने के लिए एचआरटीसी की 900 बसें लगाई गई है. ताकि रैली में बड़ी संख्या में लोग दूरदराज इलाकों से भी धर्मशाला में पहुंच सके.

सुक्खू सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर आज 11 दिसंबर को धर्मशाला में कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में लोगों की भीड़ जुटाने के लिए एचआरटीसी की 900 से अधिक बसें बुक हुई है. हिमाचल प्रदेश सरकार के एक साल के जश्न के कार्यक्रम में शिमला सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से कार्यकर्ता, नेता, अधिकारी और कर्मचारी भी धर्मशाला के रवाना हो गए हैं. कार्यक्रम में लोगों की भीड़ जुटाने के लिए प्रदेश भर से एचआरटीसी की 900 से अधिक बसें लोगों को लाने के लिए बुक हुई हैं.

धर्मशाला के पुलिस मैदान में आज आयोजित होने वाले व्यवस्था परिवर्तन के एक साल कार्यक्रम के लिए प्रदेश सरकार तैयारियों में जुटी है. बताया जा रहा है कि शिमला, सोलन, सिरमौर सहित दूर दराज क्षेत्रों से बसें रविवार शाम को ही कार्यकर्ताओं को लेकर धर्मशाला के लिए रवाना हो गई. वहीं, नजदीक के जिलों के लिए ये बसें सोमवार को सुबह रवाना हुई.

एचआरटीसी प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर के अनुसार निगम प्रबंधन के पास प्रदेश के विभिन्न जिलों के उपायुक्त के माध्यम से रविवार शाम तक 900 बसों की डिमांड आई थी. ई-मेल के जरिये रैली के लिए बसों की डिमांड आई थी. इतनी बड़ी संख्या में रैली के लिए बसें उपलब्ध करवाने के लिए एचआरटीसी के अधिकारी दिनभर मंथन करते रहे. सोमवार को सप्ताह का पहला दिन है और शनिवार को लोग अपने घरों को चले जाते हैं और सोमवार को वापस आते हैं. ऐसे में सप्ताह के पहले ही दिन बसों की कमी खल सकती है.

ये भी पढ़ें: Sukhu Govt One Year:धर्मशाला में सुक्खू सरकार मनाएगी जश्न, मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी सहित कई दिग्गज होंगे शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details