हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अब कांग्रेस कार्यालय में बैठेंगे CM और मंत्री, सुनेंगे लोगों और कार्यकर्ताओं की समस्याएं

शिमला स्थित कांग्रेस पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में अब हर माह एक मंत्री मुख्यालय बैठेगा. जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना जाएगा और इसका हल निकाला जाएगा. वहीं, आज से इसकी शुरूआत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा कर दी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 2, 2023, 2:59 PM IST

Updated : Mar 2, 2023, 4:08 PM IST

राजीव भवन में अब हर माह एक मंत्री मुख्यालय बैठेगा.

शिमला:कांग्रेस कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनने और इनका हल करने के लिए सुखविंदर सरकार के सभी मंत्री एक-एक करके पार्टी मुख्यालय राजीव भवन शिमला में बैठेंगे. हर माह एक मंत्री मुख्यालय बैठेगा. इसकी शुरूआत आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने की. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पार्टी अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के साथ पार्टी मुख्यालय पहुंचे. पार्टी मुख्यालय पहुंचने पर मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि सरकार ने फैसला लिया है कि हर माह एक मंत्री पार्टी मुख्यालय में बैठेगा.

उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के साथ इसको लेकर उन्होंने बातचीत की थी और प्रतिभा सिंह ने उनको सबसे पहले पार्टी मुख्यालय में बैठने के लिए कहा, उनके आग्रह पर वह राजीव भवन आए हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता सरकार के लिए अहम है और ऐसे में उनकी समस्याओं को मंत्री सुनेंगे और उनका समाधान करेंगे. उन्होंने कहा कि बीच-बीच में वह भी यहां आने के लिए समय निकालेंगे.

जयराम अपने पांच साल की कार्यप्रणाली को देखें-विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर के द्वारा सुखविंदर सरकार को इंतजार की सरकार बताने के बयान पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जयराम ठाकुर को उनको अपने पांच साल की कार्य प्रणाली देखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बीते पांच सालों में प्रदेश की अर्थव्यवस्था का ऐसा हाल कर दिया कि आज राज्य आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रहा है. राज्य पर 75,000 करोड़ का कर्ज प्रदेश पर चढ़ा हुआ है.

जयराम ठाकुर ने हिमाचल में कर्मचारियों के लिए छठा वेतन आयोग तो लागू कर दिया, लेकिन कर्मचारियों और पेंशनरों को एरियर नहीं दिया. कर्मचारियों के लिए डीए की किस्त घोषित कर दी, लेकिन इसके 992 करोड़ नहीं दिए. इसी तरह जयराम सरकार ने राज्य में 920 संस्थान खोल दिए. खोले गए शिक्षण संस्थानों में टीचर नहीं दिए.

इन संस्थानों को खोलने से राज्य पर 5000 करोड़ का बोझ पड़ता. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जिस प्रदेश की आर्थिक बदहाली की स्थिति में हो, उसको आने वाले समय में सही दिशा में ले जाना उनका दायित्व है. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को ठीक करने में चार साल लगेंगे, हालांकि इस दौरान विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.

सरकार सारी गारंटियों को चार साल में करेगी पूरी-सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उनकी सरकार जनता से किए सभी वादों को पूरा करेगी. सरकार ने पहली कैबिनेट बैठक में ओल्ड पेंशन लागू कर दी है. दूसरी गारंटी के तौर पर सरकार ने राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. उन्होनें कहा कि आने वाले समय में और भी गारंटियां पूरी की जाएगी.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 10 गारंटियां पांच सालों में पूरा करने की बात कही थी, लेकिन सरकार इनको चार सालों में पूरा करेगी. शिमला नगर निगम के चुनावों के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव एक निरंतर प्रक्रिया है. अभी नगर निगम शिमला के चुनाव हैं, फिर लोकसभा चुनाव होंगे. पार्टी कार्यकर्ताओं को इसके लिए हमेशा तैयार रहना होगा. 3 फरवरी को होने जा रही कैबिनेट की बैठक पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कैबिनेट बैठकें आगे भी होती रहेंगी.

ये भी पढ़ें:CM सुक्खू ने फिर बुलाई कैबिनेट मीटिंग, 3 मार्च को शिमला में होगी बजट भाषण पर चर्चा

Last Updated : Mar 2, 2023, 4:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details