सुक्खू सरकार ने 513 संस्थान किए डिनोटिफाई, 56 संस्थानों की प्रक्रिया जारी
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सदन में कहा कि द्वारा पूर्व जयराम सरकार के कार्यकाल में खोले गए 513 संस्थानों को डिनोटिफाई किया गया है और 56 संस्थानों को अभी डिनोटिफाई करने की प्रक्रिया जारी है. डिनोटिफाई हुए संस्थानों की जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर... (Sukhu Govt denotified 513 institutes in himachal)
Etv Bharat
By
Published : Jan 4, 2023, 6:43 PM IST
|
Updated : Jan 4, 2023, 7:26 PM IST
शिमला:सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सीएमशपथ लेने के बाद 12 दिसंबर को एक बड़ा फैसला लिया था. इसके तहत पूर्व जयराम सरकार के समय में 1 अप्रैल 2022 के बाद खोले गए संस्थानों को डिनोटिफाई किया था. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधानसभा सदन में बताया कि 1 अप्रैल 2022 के बाद पूर्व जयराम सरकार के कार्यकाल में खोले गए 513 संस्थानों को 27 दिसंबर 2022 डिनोटिफाई किया गया है.
इसके अलावा 56 संस्थानों को डिनोटिफाई करने की प्रक्रिया जारी है. पूर्व जयराम सरकार ने 01 अप्रैल 2022 के बाद वित्त विभाग को 584 संस्थान खोलने या अपग्रेड करने के प्रस्ताव भेजे थे, जिनमें से केवल 94 संस्थान खोलने को मंजूरी मिली थी. जबकि 480 संस्थानों के प्रस्ताव रिजेक्ट कर दिए थे. इसके बावजूद जयराम सरकार ने संस्थान खोले थे. (Sukhu Govt denotified 513 institutes in himachal)
56 संस्थानों को डिनोटिफाई करने की प्रक्रिया जारी.
584 संस्थान जिनको खोलने और अपग्रेड करने के प्रस्ताव पूर्व जयराम सरकार के समय में वित्त विभाग को भेजे गए
विभाग
प्रस्ताव
मंजूर किए प्रस्ताव
रिजेक्ट
जल शक्ति
34
03
26
पीडब्ल्यूडी
16
06
12
आयुष
42
05
32
स्वास्थ्य
140
09
129
आईपीआर
01
00
01
पुलिस
25
15
10
फायर सर्विस
10
03
07
हाईकोर्ट
04
04
00
ग्रामीण विकास
09
03
06
तकनीकी शिक्षा
36
10
26
बागवानी
11
02
09
हायर एजुकेशन
78
09
69
एलीमेंट्री एजुकेशन
30
12
18
कॉलेज
25
02
23
कृषि
07
05
02
राजस्व
62
01
61
श्रम एवं रोजगार
06
01
05
वन
02
00
02
पशुपालन
43
03
40
उद्योग
43
01
02
सरकार द्वारा डिनोटिफाई किए गए 513 संस्थान
विभाग
डिनोटिफाई संस्थान
आयुष
44
पीडब्ल्यूडी
30
जीएडी
02
पुलिस
18
स्वास्थ्य
181
तकनीकी शिक्षा
05
बागवानी
03
वन
01
श्रम एवं रोजगार
03
पशुपालन
101
कृषि
01
राजस्व
117
उद्योग
01
56 दफ्तर जिन्हें डिनोटिफाई करने की प्रक्रिया जारी है
जल शक्ति विभाग
32
फायर सर्विस
03
ग्रामीण विकास
11
तकनीकी शिक्षा
10
शिक्षा विभाग में पूर्व सरकार के समय में खोले गए या अपग्रेड किए गए 386 संस्थान ऐसे हैं जिनको डिनोटिफाई करने का फैसला अभी तक नहीं लिया गया है. ये संस्थान हैं-
जीएसएसएस
98
जीएचएस
131
जीएमएस
85
जीपीएस
45
सीजीपीएस
04
नए कॉलेज
23
120 स्कूलों में नए कोर्स शुरू करने के फैसले को भी पलटा-प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार द्वारा पूर्व जयराम सरकार के समय में विभिन्न संस्थानों में नई स्ट्रीम, कोर्स शुरू करने के फैसले को भी डिनोटिफाई किया जा रहा है. जिनमें पूर्व सरकार द्वारा 120 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम खोलना और 03 कॉलेज में साइंस क्लासेस शुरू करने का भी फैसला शामिल हैं. पूर्व सरकार के समय में 08 आईटीआई में 17 नए ट्रेड शुरू करने के फैसले को भी डिनोटिफाई किया जा रहा है.
वित्त विभाग की मंजूरी के बिना ही खोल दिए दो एसडीएमऑफिस-पूर्व जयराम सरकार ने दो एसडीएम कार्यालय खोल दिए थे, जिनके लिए वित्त विभाग को कोई प्रस्ताव मंजूरी के लिए नहीं भेजा गया. यह एसडीएम ऑफिसपूर्व मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर के जसवां-परागपुर विधानसभा में खोले गए. सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के आते ही ये दोनों एसडीएम कार्यालय डिनोटिफाई किए गए. (CM Sukhu on Denotified institutes in himachal) (Denotified institutes in himachal) (56 institutions denotifying process going on) (Himachal Assembly Winter Session)