शिमला:हिमाचल की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने पूर्व जयराम सरकार के कार्यकाल के आखिरी समय में खोले गए संस्थानों को बंद करने का फैसला किया है. इसके बाद सभी विभागों द्वारा खोले गए ऐसे संस्थानों को बंद किया जा रहा है. इसी कड़ी में अब जलशक्ति विभाग में खोले गए ऐसे 42 संस्थानों को डीनोटिफाई किया गया है. बंद किए दफ्तरों में विंग, सर्कल, मंडल, सबडिवीजन सेक्शन आफिस को डीनोटिफाई किया है. इनमें 1 सिंचाई विंग, 2 सर्कल, 9 डिवीजन, 14 सब डिवीजन और 16 सैक्शन आफिस शामिल हैं. (CM Sukhu closed offices in Jal Shakti Department)
सरकार ने जिन धर्मशाला में जल शक्त्ति विभाग के सिंचाई विंग को डीनोटिफाई किया है. पूर्व सरकार ने इसमें एक पद चीफ इंजिनियर का भी सृजित किया गया था. सरकार ने जो दो सर्कल कार्यालय डीनोटिफाई किए हैं, उनमें सिराज विधानसभा क्षेत्र में थुनाग सर्कल व सुलाह विधानसभा क्षेत्र में भवारना सर्कल शामिल हैं. इसके अलावा जलशक्ति विभाग के 9 डिवीजन कार्यालय भी डीनोटिफाई किया है. इसमें पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में राजगढ़ डिवीजन, सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में सुजानपुर डिवीजन, जयसिंपुर विधानसभा क्षेत्र में जयसिंहपुर डिवीजन, नदौन विधानसभा क्षेत्र में नदौन डिवीजन, भौरंज विधानसभा क्षेत्र में भोरंज डिवीजन, श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में कोटीपुरा डिवीजन, सिराज में बालीचौकी डिवीजन, कसौली विधानसभा क्षेत्रमें धर्मपुर डिवीजन व कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में कांगड़ा डिवीजन को डीनोटिफाई किया गया है. (Denotified the offices in Himachal)
इसके अलावा 14 सब डिवीजन भी डीनोटिफाई किया गया है. इसके तहत सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में कांगू सब डिवीजन, अर्की विधानसभा क्षेत्र में कुनिहार सब डिवीजन, घुमारवीं में कुठहेरा सब डिवीजन, पालमपुर में बानूरी सब डिवीजन, चंबा में साहू सब डिवीजन, चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में अंब सब डिवीजन, ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में मझीण सब डिवीजन, सिराज विधानसभा क्षेत्र में थाची सब डिवीजन, धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में टांग सब डिवीजन, झंडुता विधानसभा क्षेत्र में तलाई सब डिवीजन और भोरंज विधानसभा क्षेत्र में समीरपुर सब डिवीजन, मंडी विधानसभा क्षेत्र में नग्गर सब डिवीजन, हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में डिडवीं व डिडवीं टिक्कर सब डिवीजन को डीनोटिफाई किया है.