शिमला:हिमाचलप्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने एक और नियुक्ति की है. अर्की से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रकाश चंद कराड़ नेशनल सेविंग्ज स्टेट एडवाइजरी बोर्ड हिमाचल प्रदेश के वायस चेयरमैन बनाए गए गए हैं. राज्य सरकार ने गुरुवार को उनकी नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं. प्रकाश कराड़ वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य हैं. इसके पहले पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह सरकार के समय में भी प्रकाश कराड़ नेशनल सेविंग्ज स्टेट एडवाइजरी बोर्ड के वायस चेयरमैन रह चुके हैं.
अब सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने भी प्रकाश कराड़ की फिर से इसी पद पर ताजपोशी की है. प्रकाश कराड़ के परिवार की गांधी परिवार के नजदीकियां रही हैं. इसके चलते प्रकाश कराड़ को 2007 के विधानसभा चुनाव में अर्की से कांग्रेस पार्टी का टिकट भी दिया गया था. हालांकि इस चुनाव में प्रकाश कराड़ हार गए थे. इसके बाद स्व. वीरभद्र सिंह की सरकार हिमाचल में बनने पर प्रकाश कराड़ को नेशनल सेविंग्ज स्टेट एडवाइजरी बोर्ड में नियुक्ति दी गई थी. अब सुखविंदर सिंह सुक्खू सराकर ने भी उनकी इसी पद पर नियुक्ति की है.