हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Rakshabandhan: रक्षाबंधन पर सुक्खू सरकार का बहनों को तोहफा, HRTC बसों में निशुल्क करेंगी यात्रा

सुक्खू सरकार ने 30 अगस्त को रक्षाबंधन पर प्रदेश की महिलाओं को फ्री बस सेवा का तोहफा दिया है. 30 अगस्त को राखी के दिन प्रदेश की महिलाएं एचआरटीसी बस में निशुल्क सफर कर सकेंगी. (Rakshabandhan) (HRTC buses free for women on rakshabandhan)

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 26, 2023, 10:17 PM IST

शिमला:हिन्दू धर्म में भाई बहनों का सबसे पावन पर्व रक्षाबंधन माना जाता है. ऐसे में सुक्खू सरकार ने रक्षाबंधन पर प्रदेश की महिलाओं को तोहफा दिया है. रक्षाबंधन के दिन प्रदेश में सभी महिलाएं एचआरटीसी बस में फ्री यात्रा कर पाएंगी. इस दिन महिलाओं को एचटीआरसी बस में कोई किराया नहीं देना होगा.

राखी का पर्व भाई बहनों के अटूट रिश्ते का पर्व है. बहन इस दिन अपने भाई को राखी बांधने के लिए दूरदराज क्षेत्रों से भाइयों के घर जाती है. ऐसे में सुक्खू सरकार ने सभी बहनों को एचआरटीसी बस में निशुल्क यात्रा करने का तोहफा दिया है. हिमाचल सरकार ने इस साल 30 अगस्त को रक्षाबंधन के मौके पर राज्य की सभी महिलाओं को फ्री बस यात्रा का तोहफा दिया है. यही तोहफा 15 नवंबर को होने वाले भाई दूज पर्व पर भी मिलेगा.

शनिवार को एचआरटीसी के एमडी रोहन चंद ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा हिमाचल सड़क परिवहन निगम रक्षाबंधन और भैया दूज के अवसर पर बहनों को सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा देगी. दोनों पर्व भाई और बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है. हिमाचल सरकार ने इस पर्व के महत्व को देखते हुए महिलाओं को इन दोनों पर्वों पर एक खास गिफ्ट दिया है. राज्य की महिलाएं इन दोनों पर्वों के दिन अब हिमाचल सड़क परिवहन निगम की बस से फ्री में यात्रा कर सकेंगी.

गौरतलब है कि राखी का पर्व भाई बहन बड़े हर्षोउल्लास से मनाते हैं. रक्षा करने और करवाने के लिए बांधा जाने वाला पवित्र धागा रक्षा बंधन कहलाता है. यह पवित्र पर्व श्रावण शुक्ल पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई की रक्षा के लिए उनके कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं. भाई बहनों को जीवन भर उनकी रक्षा का वचन देते हैं.

ये भी पढ़ें:ग्रामीण इलाकों में सेवाएं देने वाले एमबीबीएस डॉक्टर्स को पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए मिलेंगे प्रोत्साहन अंक, हाईकोर्ट के आदेश पर सरकार की नई नीति

ABOUT THE AUTHOR

...view details