हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में नई पर्यटन नीति की तैयारी, 5 सालों में पर्यटकों की संख्या 5 करोड़ करने का लक्ष्य: CM सुक्खू - हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग

हिमाचल सरकार प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई पयर्टन नीति लाने के लिए कार्य कर रही है. इसको लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पर्यटन विभाग के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने पर्यटकों के आंकड़े के लिए पर्यटन विभाग को डाटा संकलन की प्रणाली तैयार करने को कहा. साथ ही प्रदेश में हवाई सेवा सहित नये पर्यटन स्थलों को विकसित करने के निर्देश दिए.

HIMACHAL
पर्यटन विभाग के साथ सीएम सुक्खू की बैठक

By

Published : Jun 16, 2023, 6:51 AM IST

शिमला:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा प्रदेश सरकार हिमाचल के अनछुए स्थलों को बढ़ावा देकर पर्यटकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से नई पर्यटन नीति तैयार करने पर गहन विचार कर रही है. सीएम सुक्खू ने पर्यटन विभाग की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश में आगामी पांच वर्षों में पर्यटकों की संख्या को 3 करोड़ से बढ़ाकर 5 करोड़ करने के नजरिये से कार्य कर रही है.

पर्यटक डाटा संकलन की प्रणाली होगा तैयार: बैठक में सीएम सुक्खू ने कहा प्रकृति ने हिमाचल प्रदेश को आपार सौंदर्य से नवाजा है. इस प्राकृतिक संपदा का दोहन कर अधिक से अधिक पर्यटकों को प्रदेश की ओर आकर्षित करने की आवश्यकता है. मई तक हिमाचल प्रदेश में लगभग 72 लाख पर्यटकों ने भ्रमण किया है. पर्यटकों की संख्या का सटीक आंकड़ा पता लगाने और पर्यटन अधोसंरचना में सुधार करने के लिए पर्यटन विभाग को डाटा संकलन की प्रणाली तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं.

पर्यटन विभाग के साथ सीएम सुक्खू की बैठक

हिमाचल की आर्थिकी में पर्यटन का योगदान: सीएम सुक्खू ने कहा हिमाचल की आर्थिकी को सुदृढ़ करने में पर्यटन क्षेत्र काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. हिमाचल सरकार ने पर्यटन संबंधी परियोजनाओं के विकास के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की है. सीएम ने पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए पर्यटन विभाग में विपणन प्रयासों तथा स्टाफ को व्यवस्थित करने के महत्व पर भी बल दिया.

पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित होगा कांगड़ा: सीएम सुक्खू ने कांगड़ा जिला को पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित करने के लिए संबंधित परियोजनाओं की समीक्षा की. साथ ही उन्होंने विभाग को आगामी विचार के लिए अवधारणा पत्र तैयार करने के निर्देश दिए. इन परियोजनाओं में परागपुर में गोल्फ कोर्स, मैंझा में शीर्ष रिजॉर्ट, नरघोटा में पर्यटन गांव, सकोह में रोलर स्केटिंग रिंक और कांगड़ा में प्रस्तावित ऐरो सिटी शामिल है. इसके अतिरिक्त जिला कांगड़ा के नगरोटा-बगवां विधानसभा क्षेत्र में नौरा खड्ड में थीम आधारित सैटेलाइट गांव बनाने की योजना पर भी काम किया जा रहा है.

हवाई सेवाओं में सुधार का प्रयास:सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा हमारी सरकार अधिक संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए हिमाचल में हवाई यात्रा सुविधा में सुधार के प्रयास कर रही है. इसके तहत सरकार कांगड़ा हवाई अड्डा विस्तार, जिला मंडी के नागचला में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा निर्माण और प्रदेश में कई स्थानों पर नये हेलीपोर्ट निर्माण के लिए कार्य कर रही है. पहले चरण में 9 हेलीपोर्ट निर्मित किए जा रहे हैं, जिनमें जिला हमीरपुर में जसकोट, जिला कांगड़ा के रक्कड़ व पालमपुर, जिला चंबा के सुल्तानपुर, जिला कुल्लू के मनाली, जिला लाहौल-स्पिति के जिस्पा, सिसू व रांगरिक और जिला किन्नौर के शारबो में हेलीपोर्ट निर्माण शामिल हैं. बाकी 7 हेलीपोर्ट का निर्माण दूसरे चरण के तहत किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:CM सुक्खू ने टूरिज्म प्रोजेक्टस जल्द पूरा करने के दिए निर्देश, बोले: इस साल ग्रीन इंडस्ट्रीज पर 4 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details