शिमला:राजधानी शिमला में देर रात एक व्यक्ति ने सुसाइड कर लिया. बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति ने आत्महत्या करने से पहले पत्नी से मोबाइल पर बात की, उसके बाद यह कदम उठाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक मृतक व्यक्ति बालूगंज थाना क्षेत्र में रहता था. व्यक्ति के आत्महत्या करने के बाद इलाके में लोग सहमे हुए हैं.
पत्नी मायके में, माता पिता पंजाब में:पुलिस के अनुसार यह बात सामने आई है कि मृतक ने सुसाइड करने से पहले पत्नी से मोबाइल पर बातचीत की थी. जब उसने आत्महत्या की उस दौरान वह घर में अकेला था. पत्नी मायके गई हुई है और माता-पिता किसी काम के सिलसिल में पंजाब के जालंधर गए हुए थे.
सुसाइड नोट नहीं मिला: पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. मृतक युवक टैक्सी चलाथा था. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है कि मृतक के आत्महत्या करने के पीछे क्या कारण रहा है. वहीं, प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि वह काफी समय से परेशान चल रहा था. पूरी जांच में साफ हो पाएगा कि आत्महत्या के पीछे असल वजह क्या रही.
प्राथमिक जांच में मामला सुसाइड का:एएसपी सुनील नेगी का कहना है कि प्राथमिक जांच में मामला सुसाइड का लग रहा है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.उन्होंने बताया कि मृतक व्यक्ति शिमला में टैक्सी चलाता था.जानकारी मिली है कि वह वह पिछले काफी समय से कुछ परेशान चल रहा था. पुलिस मामले में जांच कर रही है कि अखित युवक ने आत्महत्या किस बात को लेकर की. नेगी ने कहा कि इस सिलसिले में मृतक की पत्नी सहित उसके परिवार के लोगों से भी बातचीत की जाएगी,ताकि मामले की तह तक जाकर आत्महत्या की असल वजह तक पहुंचा जा सके.
ये भी पढ़ें:शिमला से भागा गैंगस्टर दिल्ली में हुआ गिरफ्तार, झारखंड की कोयला खदानों के ठेकेदारों से मांग रहा था रंगदारी