हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सावधान ! हिमाचल में खुदकुशी के मामलों के पीछे ये 3 वजह शामिल, बच्चे भी उठा रहे खौफनाक कदम - reason of increasing suicide cases

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के सबसे बड़े अस्पताल में एक महीने में खुदकुशी की कोशिश के 30 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. हैरानी की बात ये है कि इनमें बच्चे भी शामिल है. एक्सपर्ट के मुताबिक खुदकुशी की कोशिश तक पहुंचने के 3 अहम कारण है. आखिर क्या हैं वो कारण, जानने के लिए पढ़ें....

Depression is the main cause of suicide
Depression is the main cause of suicide

By

Published : Apr 22, 2023, 7:53 PM IST

Updated : Apr 22, 2023, 8:02 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आए दिन आत्महत्या के मामले सामने आते रहते हैं, एक्सपर्ट्स के मुताबिक मानसिक तनाव इसकी सबसे बड़ी वजह है. यानी हिमाचल प्रदेश के लोग मानसिक तनाव में जकड़ते जा रहे हैं. जिसके कारण आए दिन आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं. एक्सपर्ट्स ने इसके पीछे की 3 वजह भी बताई हैं लेकिन पहले इससे जुड़े कुछ आंकड़े जानिये, जो डराने वाले हैं. क्योंकि खुदकुशी की ओर कदम बढ़ाने वालों में बच्चे भी शामिल हैं.

एक महीने में खुदकुशी की कोशिश के 33 मामले- शिमला के आईजीएमसी अस्पताल की इमरजेंसी में एक महीने में 33 आत्महत्या की कोशिश के मामले आए हैं. आईजीएमसी इमरजेंसी के सीएमओ डॉ. महेश कुमार के मुताबिक सभी मामलों में जहरीला पदार्थ खाया गया था. मार्च महीने में 19 पुरुष, 6 महिलाएं और 8 बच्चे जहरीला पदार्थ निगलने के बाद इमरजेंसी में लाए गए. जबकि अप्रैल महीने की 20 तारीख तक 9 पुरुष, 13 महिलाएं और 4 बच्चे पहुंचे. डॉक्टर्स के मुताबिक अधिकतर मामले आत्महत्या की कोशिश के हैं. हैरानी की बात ये है कि इसमें बच्चे भी शामिल हैं.

मानसिक तनाव आत्महत्या के मामलों की मुख्य वजह

तीन प्रमुख कारण-लोगों में बढ़ती आत्महत्या या आत्महत्या की कोशिश की प्रवृति के पीछे एक्सपर्ट मुख्य रूप से 3 वजह बताते हैं. जिसके कारण कोई शख्स आत्महत्या जैसा कदम उठाने पर मजबूर होता है.

1) नशा- आइजीएमसी में मनोचिकित्सक विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ. देवेश शर्मा ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जब आत्महत्या करता है तो उसके पीछे 3 कारण होते हैं. पहला कारण नशा है क्योंकि लोग नशे में आत्महत्या जैसे कदम उठा लेते हैं.

एक्सपर्ट्स के मुताबिक नशा, मानसिक तनाव और घरेलू कलह खुदकुशी की मुख्य वजह

2) मानसिक तनाव- डॉ. देवेश के मुताबिक मानसिक तनाव दूसरी बड़ी वजह है जो किसी को आत्महत्या के रास्ते पर धकेलती है. डॉ. देवेश का कहना है कि आइजीएमसी की मनोचिकित्सा ओपीडी में 70 फीसदी लोग मानसिक तनाव के आते हैं.

3) पारिवारिक कलह- एक्सपर्ट के मुताबिक घरेलू कलह और झगड़े के कारण परिवार का माहौल खराब होता है, रिश्तों में दरार आती है और फिर ये मानसिक तनाव की वजह बनता है. जिसके बाद कोई शख्स खुदकुशी जैसा कदम उठा लेता है.

बच्चे भी उठा रहे हैं खुदकुशी जैसे खौफनाक कदम

बच्चे भी उठा रहे हैं खौफनाक कदम- मानसिक तनाव से जूझते लोगों में एक अच्छी खासी तादाद बच्चों की भी है. परीक्षा से लेकर करियर के दबाव में छात्रों और बच्चों की खुदकुशी जैसे कदम उठाने की कई खबरें रोज अखबारों की सुर्खियां बनती हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक आत्महत्या की कगार तक पहुंचने वाले हर शख्स में ज्यादातर मानसिक तनाव कॉमन होता है. जो कि खुदकुशी की सबसे बड़ी वजह है.

ये भी पढ़ें:ट्रैकिंग के बहाने हिमाचल से लाकर सप्लाई करता था ड्रग्स, मुंबई का छात्र गिरफ्तार

Last Updated : Apr 22, 2023, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details