शिमला: राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से राष्ट्रीय शिक्षा नीति के ड्राफ्ट पर सुझाव ओर चर्चा करने के लिए धर्मशाला में स्कूल स्तर शिक्षकों के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है. इस वर्कशॉप में शिक्षा मंत्री, स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष, राज्य उच्च शिक्षा निदेशक, उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष सहित स्कूलों के प्रधानाचार्य शामिल होंगे.
इस वर्कशॉप में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के ड्राफ्ट में प्रावधान प्रदेश की शिक्षा हित पर सुझाव लिए जाएंगे. इससे पहले कॉलेज ओर विश्वविद्यालय स्तर के शिक्षकों से राष्ट्रीय शिक्षा नीति के ड्राफ्ट पर सुझाव लेकर उनकी रिपोर्ट प्रदेश सरकार को सौंपने के लिए तैयार की गई थी. लेकिन अब इस रिपोर्ट में स्कूली शिक्षकों के सुझाव शामिल करने के बाद ही रिपोर्ट प्रदेश सरकार को सौंपी जाएगी. जिसके बाद यह रिपोर्ट प्रदेश सरकार द्वारा मानव संसाधन विकास मंत्रालय को सौंपी जाएगी.