हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन के LOGO के लिए सुझाव आमंत्रित, विजेता को मिलेगा इनाम - मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन-1100

मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन-1100 का नाम और आकर्षक बनाने और लोगो डिजाइन करने के संबंध में सरकार ने आम नागरिकों से सुझाव आमंत्रित किए हैं. प्रतिभागियों को हेल्पलाइन का आकर्षक नाम और डिजाइन किया गया लोगो माईगव पोर्टल की वेबसाइट पर भेजने होंगे.

मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन
cm helpine

By

Published : Jan 31, 2020, 10:24 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में शुरू की गई मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन-1100 का नाम और आकर्षक बनाने और लोगो डिजाइन करने के संबंध में सरकार ने आम नागरिकों से सुझाव आमंत्रित किए हैं.

प्रतिभागियों को हेल्पलाइन का आकर्षक नाम और डिजाइन किया गया लोगो माईगव पोर्टल की वेबसाइट पर भेजने होंगे. सुझाव भेजने के लिए अंतिम तिथि 26 फरवरी, 2020 निर्धारित की गई है.

वीडियो रिपोर्ट

दोनों प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को राज्य सरकार द्वारा पांच-पांच हजार रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अपना स्थायी पता और मोबाइल नंबर भी माईगव पोर्टल पर भेजना होगा.

इसके अलावा प्रतिभागी को डिजाइन किए गए लोगो की सीडीआर फाइल अपने पास सुरक्षित रखनी होगी, क्योंकि जीतने पर प्रतिभागी को सीडीआर फाइल प्रदान करनी होगी. प्रदेश में सरकार ने जन शिकायतों के त्वरित निपटारे के लिए मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन-1100 शुरू की है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वर्ष 2019-20 के बजट में मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन1100 सेवा को शामिल किया था. 7 मार्च, 2019 को मुख्यमंत्री ने शिमला के टूटीकंडी स्थित आईएसबीटी पार्किंग भवन में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन कार्यालय की आधारशीला रखी थी. 16 सितम्बर, 2019 को मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन-1100 का शुभारंभ किया था.

ये भी पढ़ें: माल रोड की तर्ज पर विकसित होगा पालमपुर मुख्य बाजार, 3 घंटे तक रहेगा नो ट्रैफिक जोन

ABOUT THE AUTHOR

...view details