चौपाल: आरएसएस के जिला कार्यवाहक रह चुके सुधीर शर्मा ने भाजपा संगठन महामंत्री पवन राणा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जानकारी के अनुसार सुधीर शर्मा ने कुछ दिन पहले कांगड़ा जिला में भाजपा विधायक रमेश ध्वाला के समर्थन में प्रेस वार्ता करते हुए प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री पवन राणा को विधायक के कार्यक्षेत्र में दखलअंदाजी न करने की सलाह दी थी. जिसके बाद सुधीर शर्मा के खिलाफ पवन राणा को अनुचित धमकी देने के आरोप में शिमला जिला के चौपाल पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया गया है.
भाजपा संगठन महामंत्री पवन राणा पर गंभीर आरोप
सुधीर शर्मा ने पत्रकारों को जारी बयान में बताया कि भाजपा संगठन महामंत्री पवन राणा के इशारे पर चौपाल के रहने वाले एक व्यक्ति ने उनके खिलाफ शिमला जिला के चौपाल पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है. जहां पर पुलिस ने उन्हें थाना में बुलाकर पवन राणा के खिलाफ बयानबाजी न करने की बात कही है. जब प्रेस वार्ता कांगड़ा जिला में आयोजित की गई थी तो राजधानी शिमला से सैकड़ों किलोमीटर दूर दुर्गम क्षेत्र चौपाल में मामला दर्ज करने का क्या मतलब बनता है.