शिमला: भारत एक मात्र एक ऐसा देश है जो न कभी बंटा है और न ही बंटेगा. शिमला पहुंचे राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि 1971 में हमने पाकिस्तान के दो टुकड़े किए थे लेकिन उससे भी काम नहीं बना तो अब चार टुकड़े करना जरूरी है.
पाकिस्तान को अलग-अलग टुकड़ो में बांटना होगा और यह दिल्ली में जो शरणार्थी बैठे हैं वह भी यही चाह रहे हैं. वहीं, स्वामी ने कहा कि आधा कश्मीर हमने ले लिया है अब पूरा लेने की बारी है जो जल्द ही होगा. उन्होंने राष्ट्रवाद पर जोर देते हुए कहा कि आज हमें ये सोचना होगा कि हम किस तरह का राष्ट्र का निर्माण करना है.
राष्ट्र निर्माण में आर्थिक, सामाजिक, शिक्षा नीतियों को शामिल करना होगा. उन्होंने कहा कि भारत ने विश्व के देशों में सबसे अधिक युवाओं की संख्या है. भारत में 35 वर्ष की आयु तक के युवाओं की संख्या ज्यादा है. इससे यह स्पष्ट है कि भारत दूसरे देशों के मुकाबले अधिक ताकतवर और युवा शक्ति वाला देश है.
उन्होंने कहा कि देश में कम्युनिज्म के विचार का अंत हो चुका है और अब जो कम्युनिस्ट कम्युनिस्ट बचे हैं उन्हें म्यूजियम में रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम सब का डीएनए एक है और यह बात जेनेटिक्स में कई जगह छपा है. देश में जो शोध कार्य डीएनए को लेकर हुआ है उसमें बाहर के विश्वविद्यालयों ने भी शोध किया है.
उन्होंने कहा कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी हिन्दू, मुसलमान और दलित सभी भारतीयों का एक ही डीएनए है, लेकिन यह सत्यता अभी किताबों में नहीं पढ़ाई जा रही है. भविष्य में जब हमारी सरकार एजुकेशन मिनिस्ट्री नई किताब तैयार करेगी तो यह सत्यता सबके सामने आ जाएगी.
उन्होंने कहा कि ये हमारा देश है लेकिन यहां पर झूठा इतिहास पढ़ाया जा रहा है, जिसमें आर्यन और आर्यन की तरह ही अन्य कई बाहरी ताकतों का जिक्र है और यह काम जवाहर लाल विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों ने किया है जो झूठ लिखने में माहिर थे. हम शुरू से ही एक डीएनए हैं और हमें इस पर विश्वास करना चाहिए.