बड़ी खबर: सुभाशीष पांडा होंगे मुख्यमंत्री के नए प्रिंसिपल सेक्रेट्री - आईएएस अधिकारी सुभाशीष पांडा
18:22 January 31
शिमला: आईएएस अधिकारी सुभाशीष पांडा (Subhashish Panda new Principal Secretary) को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का अगला प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है. वह जेसी शर्मा का स्थान लेंगे. जेसी शर्मा की सेवानिवृत्ति के बाद यह पद खाली हुआ था. प्रदेश सरकार ने आईएएस अधिकारी दिवेश कुमार को सचिव टूरिज्म और सिविल एविएशन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है. वह वर्तमान में सचिव शहरी विकास का जिम्मा संभाल रहे हैं. इसके अलावा आईएएस अधिकारी आरडी नाजिम को सेक्रेटरी ट्रांसपोर्ट का जिम्मा सौंपा है.
आईएएस अधिकारी जेसी शर्मा के सेवानिवृत्त होने के बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि उन्हें री-एंप्लॉयमेंट के तहत सरकार एडजस्ट कर सकती है, लेकिन फिलहाल इस बारे में अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है. वहीं, प्रिंसिपल सेक्रेट्री टू सीएम के नाम पर कई अधिकारियों के नामों की अटकलें लगाई जा रही थीं.
ये भी पढ़ें:जयराम कैबिनेट के फैसले: हिमाचल में जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू , 9वीं-12वीं तक स्कूल खुलेंगे