शिमला: शिमला के चौपाल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक ने चुनावी ताल टोक दी है. कांगेस से टिकट न मिलने पर सुभाष मंगलेट ने मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ चौपल में अपना नामांकन (Subhash Manglet files nomination from chopal) भरा. इस दौरान हिमाचल कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई. साथ ही टिकट बेचने के आरोप लगाए गए. यही नहीं सुभाष मंगलेट ने राजीव शुक्ला को खुद आ कर चुनाव लड़ने की चुनौती भी दे डाली.
सुभाष मंगलेट ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस से टिकट के लिए आवेदन किया था, लेकिन कांग्रेस ने ऐसे व्यक्ति को टिकट दी, जिसने 2017 के चुनाव में भाजपा का साथ दिया था. उन्होंने कहा कि इस बार सर्वे के आधार पर टिकट बांटने की बात कही जा रही है, लेकिन सर्वे पूरी तरह से फर्जी था. उन्होंने कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राजीव शुक्ला नेता नहीं हैं, वेमैनेजमेंट कॉरपोरेट जगत के नेता (Subhash Manglet on Rajiv Shukla) हैं. वे बिजनेसमैन अच्छे हो सकते हैं, लेकिन नेतागिरी और पार्टी चलना उनके बस में नहीं है.