हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिना परीक्षा दिए ही अगली कक्षा में बैठेंगे गैर-बोर्ड कक्षाओं के छात्र, कैबिनेट ने दी मंजूरी - Students will promote in next class

प्रदेश के लाखों विद्यार्थी बिना परीक्षा दिए ही अगली कक्षा में बैठेंगे. शुक्रवार को हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक में प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गई है.

Himachal cabinet meeting
हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक

By

Published : Apr 4, 2020, 8:48 AM IST

शिमला: प्रदेश के ग्रीष्मकालीन स्कूलों में गैर-बोर्ड की कक्षाओं में पढ़ने वालों लाखों विद्यार्थियों को प्रमोट किया जाएगा. लाखों विद्यार्थी बिना परीक्षा दिए ही अगली कक्षा में बैठेंगे. शुक्रवार को हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक में प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गई है.

मंत्रिमंडल की बैठक में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने यह मामला उठाया. उन्होंने परीक्षा परिणाम के इंतजार में बैठे विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर जल्द निर्णय लेने की मांग की. सरकार ने शिक्षा मंत्री की मांग को सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी देते हुए शिक्षा विभाग को प्रस्ताव भेजने के लिए कहा है.

फैसले के अनुसार पहली से चौथी, छठी, सातवीं, नवीं और 11वीं कक्षा के लिए सरकार ने ये व्यवस्था की है. बोर्ड की परीक्षा वाली कक्षाओं यानी 5वीं, 8वीं और 10वीं को लेकर फिलहाल कोई निर्णय नहीं किया गया है.

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते प्रदेशभर में छात्रों की वार्षिक परीक्षाओं को बीच में ही रोक दिया गया था. कर्फ्यू के कारण अब तक परीक्षाएं नहीं हो पाई हैं, जबकि अगला सत्र शुरू हो चुका है. अब सरकार ने छात्रों के भविष्य को देखते हुए ये निर्णय लिया है. इससे पहले सीबीएसई बोर्ड भी देश भर में इसी प्रकार का फैसला लागू कर चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details