हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सभी तरह की छात्रवृत्तियों के लिए 31 दिसंबर तक कर सकेंगे छात्र आवेदन, यहां जानिए पूरी प्रक्रिया - स्कॉलरशिप के लिए पोर्टल

केंद्र सरकार के आदेस के बाद छात्रों की सुविधा के लिए अब प्रदेश शिक्षा विभाग की ओर से छात्रों और शिक्षण संस्थानों को पोर्टल के दोबारा खुलने की सूचना दी है ताकि जिन शिक्षण संस्थानों ने अभी तक छात्रवृत्ति के लिए पात्र छात्रों का पंजीकरण पोर्टल पर नहीं किया है वह पंजीकरण की प्रक्रिया को इस तय समयावधि में पूरा कर सकें.

सभी तरह की छात्रवृत्तियों के लिए 31 दिसंबर तक कर सकेंगे छात्र आवेदन, यहां जानिए पूरी प्रक्रिया

By

Published : Oct 31, 2019, 9:35 AM IST

शिमला: शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र 31 दिसंबर तक नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर छात्रवृत्ति के लिए अपना पंजीकरण कर सकेंगे. केंद्र सरकार ने छात्रों को यह बड़ी राहत दी है और नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल को एक बार फिर से आवेदनों के लिए खोल दिया है.

छात्रों की सुविधा के लिए अब प्रदेश शिक्षा विभाग की ओर से छात्रों और शिक्षण संस्थानों को पोर्टल के दोबारा खुलने की सूचना दी है ताकि जिन शिक्षण संस्थानों ने अभी तक छात्रवृत्ति के लिए पात्र छात्रों का पंजीकरण पोर्टल पर नहीं किया है वह पंजीकरण की प्रक्रिया को इस तय समयावधि में पूरा कर सकें. पोर्टल पर आवेदन की तिथि बढ़ाने के साथ ही शिक्षण संस्थानों को भी छात्रों के आवेदनों की वेरिफिकेशन करने के लिए 15 जनवरी 2020 तक का समय दे दिया है. केंद्र सरकार की ओर से स्कॉलरशिप के लिए पोर्टल को दोबारा से खोलने के बाद प्रदेश के उन हजारों छात्रों को बड़ी राहत मिली है जिनकी छात्रवृत्ति पर पोर्टल बंद होने के चलते संकट आ गया था.

वीडियो.

छात्रवृत्ति योजनाओं में अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी छात्रों की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के साथ ही अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी छात्रों की प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए डॉ. अंबेडकर पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के साथ ही मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना, अनुसूचित जाति ओर अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए डॉ अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना, ठाकुर सेन नेगी उत्कृष्ट छात्रवृत्ति योजना, स्वामी विवेकानंद उत्कृष्ट छात्रवृत्ति योजना, कल्पना चावला छात्रवृत्ति योजना, राज्य प्रायोजित इंदिरा गांधी उत्कृष्ट छात्रवृत्ति योजना,एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम, राज्य प्रायोजित महर्षि वाल्मीकि छात्रवृत्ति योजना के लिए 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति और प्रदेश सरकार की ओर से मिलने वाली छात्रवृत्ति के लिए छात्रों को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य है. इस पोर्टल पर छात्रों को अपना पंजीकरण करने के बाद ही शिक्षण संस्थान छात्रों के आवेदनों की वेरिफिकेशन करेंगे. वेरीफिकेशन से चेक किया जाएगा कि छात्र छात्रवृत्ति के लिए पात्र है या नहीं. इस प्रक्रिया के पूरी होने के बाद है छात्रों को छात्रवृत्ति मिल पाएगी.

ये भी पढ़ें: अब हिमाचल में उगेगा जापान का शिटाके मशरूम, कैंसर रोग से लड़ने में है लाभकारी

इस बार प्रदेश शिक्षा विभाग की ओर से भी छात्रवृत्ति नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से दी जा रही है. शिक्षा विभाग की ओर से पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए पहले भी कई बार निर्देश जारी किए थे लेकिन शिक्षण संस्थानों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया,लेकिन अब जब यह दूसरा मौका मिला है तो इसका लाभ शिक्षण संस्थानों को उठाना होगा और अपनी गलती को सुधारना होगा.

ये भी पढ़ें: किन्नौरी खानपान की खुशबू से महक रहा किन्नौर महोत्सव, बाजार में छाई रौनक

ABOUT THE AUTHOR

...view details