शिमलाः हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh Technical University) में विद्यार्थी बिना शिक्षक पढ़ाई करने को मजबूर हैं. तकनीकी विश्वविद्यालय के कई विभाग में शिक्षकों के पद खाली पड़े हुए हैं. ऐसे में आम विद्यार्थी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
आम विद्यार्थियों की परेशानी को लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (All India Student Council) का एक प्रतिनिधिमंडल हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Governor Bandaru Dattatreya) से मिला. इस प्रतिनिधिमंडल ने हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को आ रही समस्या के विषय में राज्यपाल को अवगत करवाया.
रिक्त पड़े शिक्षक पदों को भरने की मांग
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सह मंत्री मोनिका राणा ने कहा कि तकनीकी विश्वविद्यालय (Technical University) में शिक्षकों की भारी कमी है. ऐसे में आम विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने प्रदेश के राज्यपाल से मांग की है कि जल्द से जल्द इन रिक्त पड़े पदों में भर्ती की जाए.
आवर्ती अनुदान राशि की घोषणा को पूरा करने की मांग