शिमला:प्रदेश के स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र जिन्होंने अभी तक मेधा प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन नहीं किया है, अब यह छात्र 15 जनवरी तक अपने आवेदन कर सकते हैं. शिक्षा विभाग की ओर से मेधा प्रोत्साहन योजना के तहत आवेदन करने की तिथि को बढ़ा दिया गया है.
इस तिथि को 25 दिसंबर से बढ़ाकर 15 जनवरी कर दिया गया है. अब इस तिथि तक योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के इच्छुक और पात्र विद्यार्थी अपना आवेदन पत्र उच्च शिक्षा निदेशक को डाक या ईमेल के माध्यम से भेज सकते हैं.शिक्षा विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी की गई है. मेधा प्रोत्साहन योजना के तहत छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए राशि प्रदान की जाती है. इस योजना में आवेदन राज्य और राज्य के बाहर उच्च शिक्षा विभाग के चयनित संस्थानों में प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थियों से सीएलएटी, एनईईटी,आईआईटी -जेईई,एआईआईएमएस/एएफएमसी/एनडीए और यूपीएससी/एसएससी/ बीमा और रेलवे आदि की परीक्षाओं के लिए आमंत्रित किए गए हैं.