शिमला: सरकारी स्कूलों के दसवीं और 12वीं में प्रमोट हुए छात्रों की 11 अप्रैल से रेमिडियल कक्षाएं शुरू नहीं होंगी. 9वीं कक्षा से 10वीं कक्षा और 11वीं से 12वीं कक्षा में प्रमोट हुए जिन छात्रों के कम अंक हैं उन छात्रों के लिए रेमिडियल कक्षाएं 11 अप्रैल से शुरू की जानी थी, लेकिन 15 अप्रैल तक स्कूल बंद होने के चलते ये कक्षाएं शुरू नहीं होंगी. रेमिडियल कक्षाओं को लेकर 15 अप्रैल के बाद तय किया जाएगा.
शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा का कहना है कि सरकार ने 15 अप्रैल तक स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं. ऐसे में रेमिडियल कक्षाएं 11 अप्रैल से नहीं होंगी. उन्होंने बताया कि इस बारे में 15 अप्रैल के बाद तय किया जाएगा.