शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय दूरवर्ती एवं मुक्त शिक्षा अध्ययन केंद्र के इस सत्र में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. छात्र यूजी के साथ-साथ पीजी, एजुकेशन के विषयों और डिप्लोमा कोर्सेज के लिए अपने 31 जुलाई तक अपने आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. इसके बाद पोर्टल को आवेदन के लिए बंद कर दिया जाएगा और छात्र प्रवेश के लिए अपना आवेदन जमा नहीं कर पाएंगे.
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का अंतरराष्ट्रीय दूरवर्ती एवं मुक्त शिक्षा अध्ययन केंद्र यह पहली बार है कि एचपीयू ने इक्डोल की प्रवेश प्रक्रिया को ऑनलाइन जारी किया है. छात्रों को प्रवेश फॉर्म के साथ-साथ प्रॉस्पेक्टस कोर्सेज भी ऑनलाइन ही उपलब्ध करवाए गये हैं, जिसे छात्र आसानी से घर बैठे ऑनलाइन भर सकते हैं और अन्य कोर्सेज की जानकारी भी ले सकते हैं. हर कोर्स के लिए कुछ तय सीटें रखी गई है, जिनके आधार पर छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा.
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इक्डोल में यूजी के लिए बीए, बीकॉम के वार्षिक सिस्टम और बीएससी के लिए छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा. वहीं, पीजी के लिए एमए हिंदी, इंग्लिश, इकोनॉमिक्स, हिस्ट्री, संस्कृत, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, सोशियोलॉजी, पॉलिटिकल साइंस, एमसी मैथ, एमबीए, एमसीए के साथ ही एमकॉम विषयों के लिए छात्रों का प्रवेश होगा. एजुकेशन कोर्सेज में छात्र बीएड और एमए एजुकेशन के लिए अपने आवेदन जमा कर सकते है, तो वहीं डिप्लोमा कोर्सेज में पीजीडीसीए, पीजीडीएचआरडी, पीजीडीपीएम एंड एलडब्ल्यू के साथ डिप्लोमा इन डिटीजी व डिप्लोमा इन योगा स्टडीज में छात्रों को दाखिला दिया जाएगा.
ये भी पढ़े:FRA को लेकर DC किन्नौर और लोगों के बीच हुई खूब बहसबाजी, रखी ये मांग