शिमला :भारत सरकार के एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत संजौली महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवियों और केरल के मरियम कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवकों ने मिलकर राष्ट्रीय एकत्व दिवस मनाया. इस मौके पर दोनों महाविद्यालयों की एनएसएस इकाइयों ने मिलकर एक ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया. इस दौरान राष्ट्रीय एकता की भावना को बढ़ावा देने में एनएसएस स्वयंसेवियों की भूमिका पर जोर दिया गया.
बढ़ती जा रही सामाजिक दूरियां
संजौली महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर चंद्रभान मेहता ने वेबीनार में स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में समाजिक दूरियां काफी बढ़ती जा रही है. ऐसे में राष्ट्रीय एकता का महत्व और भी बढ़ जाता है. एनएसएस हमेशा से विद्यार्थियों में समाज सेवा और राष्ट्रीय एकता की भावनाओं को बढ़ावा देने में अपना योगदान देता आ रहा है. इस मौके पर केरल के मरियम कॉलेज ने संजौली महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवकों के लिए एक वाक्यांश लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया.