शिमला:हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में छात्र संगठनों में मारपीट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.कभी हॉस्टल तो कभी परिसर में छात्र संगठन आपस में लड़ रहे हैं. ताजा मामले में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में एबीवीपी व एसएफआई के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए.(Students fight in Himachal Pradesh University)
पुलिस की नजर छात्रों पर:इसमें हिंसक झड़प में 2 कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए रिपन अस्पताल ले जाया गया, फिलहाल कैंपस में तनाव का माहौल बना हुआ है. पुलिस माैके पर पहुंच गई है. फिलहाल दोनों छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं की हरकतों पर नजर रखी जा रही है. (Ripon Hospital Shimla)
पहले बहसबाजी फिर झड़प:जानकारी के अनुसार समरहिल चौक पर एबीवीपी और एसएफआई के कार्यकर्ताओं में किसी बात को लेकर कहा-सुनी हुई. उसके बाद आर्ट्स ब्लॉक के बाहर कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई. छात्र संगठनों ने एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.(Argument at Shimla Summerhill Chowk)
HPU में छात्र गुटों में मारपीट पुलिस ने पहले रोका,लेकिन छात्र भाग गए: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब 8:45 बजे एबीवीपी और एसएफआई के कार्यकर्ता समरहिल गेट पर खड़े थे, इस दौरान आपस में बहसबाजी हो गई. पुलिस बल ने रोकने की कोशिश की, लेकिन एबीवीपी के छात्र कैंपस की ओर भाग गए, जिनके पीछे एसएफआई के छात्र भी भाग गए. कुछ समय बाद एसएफआई के छात्र समरहिल चौक की ओर वापस आ गए.
पथराव और रॉड चली:उसके बाद एबीवीपी के 40/50 छात्र हाथ में पत्थर लेकर ऊपर से गेट की ओर आए और पथराव करने लगे. पुलिस बल ने रोकने की कोशिश की पर पथराव चलता रहा. इस दौरान एसएफआई के 60/70 छात्र भी नीचे से रॉड ,डंडों को लेकर आ गए. एबीवीपी के छात्र भी केमिस्ट्री डिपार्टमेंट में घुस गए और पीछे से एसएफआई के छात्र भी केमिस्ट्री डिपार्टमेंट में घुस गए और दोनों छात्र संगठन अंदर मारपीट हुई.
पुलिस जवानों के साथ बहसबाजी:इस दौरान एबीवीपी के कुछ छात्रों को सिर पर चोट आई. वहीं, वीडियो में साफ छात्रों को पुलिस जवानों को यह कहते हुए सुनाई दे रहा है कि सुबह जब आपको बुलाया तो कहा थे. उसके बाद छात्रों की पुलिस जवानों के साथ बहसबाजी भी हुई.गौरतलब है कि 2 दिन पहले हॉस्टल में 1 छात्र के साथ मारपीट हुई थी तब मामले में एफआईआर भी दर्ज हुई थी. वहीं, एसपी डॉ. मोनिका ने बताया कि एचपीयू में मारपीट का मामला हुआ है. पुलिस मामले में अभी जांच कर रही है.