शिमलाःराजधानी में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवा सड़कों पर भटकने को मजबूर हैं. वजह है कि रिज मैदान पर बनी स्टेट लाइब्रेरी में पहले जहां सैंकड़ों छात्र पढ़ते थे, अब उन्हें वहां बैठने नहीं दिया जाता है. स्टेट लाइब्रेरी वरिष्ठ नागरिकों और छोटे बच्चों के लिए सुरक्षित रखी है. इसी बात का अभ्यर्थियों ने विरोध किया है.
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थीयों ने बताया कि पहले रिज पर बनी लाइब्रेरी और स्कैंडल पॉइंट के समीप इवनिंग कॉलेज के लाइब्रेरी में उन्हें बैठने दिया जाता था और सभी छात्र जो परीक्षा की तैयारी करता थे, वहां आकर अपनी पढ़ाई नियमीत तौर पर करते थे, लेकिन अब स्टेट पुस्कालय को चौड़ा मैदान में शिफ्ट कर दिया है. वहा भी बैठने की जगह नहीं होती है.