हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लाइब्रेरी में जगह न मिलने से सड़क पर भटक रहे युवा, सरकार से की ये मांग - हिमाचल के युवाओं की समस्या

शिमला में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं ने रिज मैदान पर बनी स्टेट लाइब्रेरी में बैठने के लिए सरकार से अनुमति की मांग है. युवाओं का कहना है कि स्टेट लाइब्रेरी वरिष्ठ नागरिकों और छोटे बच्चों के लिए सुरक्षित रखी है, लेकिन यहां कोई नहीं आता है. इसी बात का युवाओं ने विरोध किया है.

state library shimla
स्टेट लाइब्रेरी में युवाओं बैठने के लिए सरकार से की मांग

By

Published : Mar 4, 2020, 6:44 PM IST

शिमलाःराजधानी में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवा सड़कों पर भटकने को मजबूर हैं. वजह है कि रिज मैदान पर बनी स्टेट लाइब्रेरी में पहले जहां सैंकड़ों छात्र पढ़ते थे, अब उन्हें वहां बैठने नहीं दिया जाता है. स्टेट लाइब्रेरी वरिष्ठ नागरिकों और छोटे बच्चों के लिए सुरक्षित रखी है. इसी बात का अभ्यर्थियों ने विरोध किया है.

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थीयों ने बताया कि पहले रिज पर बनी लाइब्रेरी और स्कैंडल पॉइंट के समीप इवनिंग कॉलेज के लाइब्रेरी में उन्हें बैठने दिया जाता था और सभी छात्र जो परीक्षा की तैयारी करता थे, वहां आकर अपनी पढ़ाई नियमीत तौर पर करते थे, लेकिन अब स्टेट पुस्कालय को चौड़ा मैदान में शिफ्ट कर दिया है. वहा भी बैठने की जगह नहीं होती है.

स्टेट लाइब्रेरी शिमला

साथ ही रिज पर जो पुस्तकालय है उसे वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों के लिए रखा है, जहां न छोटे बच्चे आते हैं और न ही वरिष्ठ नागरिक. जिस वजह से लाइब्रेरी दिन भर खाली पड़ी रहती है. अभ्यर्थियों ने सरकार से मांग की है कि परीक्षा के दिनों में रिज पर खाली पड़ी लाइब्रेरी में भी पढ़ने की अनुमति दी जाए.

वीडियो.

ये भी पढ़ें:बजट 2020-21: 6 मार्च को खुलेगा जयराम का पिटारा, लोगों को सरकार से खासी उम्मीदें

ABOUT THE AUTHOR

...view details