हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

छात्र संगठनों का सरकार और प्रशासन से सवाल, प्रदेश के सभी संस्थान खुले फिर HPU अभी भी बंद क्यों? - HPU SFI shimla

देश में स्कूल, कॉलेजों के साथ ही सभी निजी कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेजों के साथ ही इंजीनियरिंग कॉलेजों में भी छात्रों की नियमित कक्षाएं भी शुरू कर दी गई हैं. फिर भी विश्वविद्यालय अभी भी बंद है. छात्र संगठन एबीवीपी, एसएफआई और एनएसयूआई का कहना है कि सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन दोनों अपनी जिम्मेदारी से टल रही हैं.

Himachal Pradesh University
प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थान खुले लेकिन हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अभी भी बंद

By

Published : Feb 19, 2021, 11:12 PM IST

शिमला:हिमाचलप्रदेश में स्कूल, कॉलेजों के साथ ही सभी निजी कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेजों के साथ ही इंजीनियरिंग कॉलेजों में भी छात्रों की नियमित कक्षाएं भी शुरू कर दी गई हैं. तय एसओपी का पालन करते हुए इन सभी शिक्षण संस्थानों में छात्रों की कक्षाएं लगाई जा रही हैं, लेकिन प्रदेश के एक मात्र विश्वविद्यालय में अभी तक छात्रों की कक्षाएं शुरू नहीं की गई हैं.

विश्वविद्यालय प्रशासन खुद भी छात्रों की नियमित कक्षाओं को लगाने को लेकर असमंजस की स्थिति में हैं. सरकार की ओर से जहां विश्वविद्यालय में नियमित कक्षाएं लगाने का फैसला एचपीयू पर छोड़ा है. वहीं, एचपीयू को सरकार के आदेशों का इंतजार है. इस असमंजस की स्थिति में अब छात्रों को भी यह समझ नहीं आ रहा की उनकी कक्षाएं कब सुचारू रूप से शुरू होंगी.

वीडियो.

एचपीयू के छात्रों को इंतजार है कि कब उनकी नियमित कक्षाएं विश्वविद्यालय की ओर से शुरू की जाएंगी. छात्र संगठन विश्वविद्यालय प्रशासन से बार-बार विश्वविद्यालय को खोलने की अधिसूचना जारी करने की मांग कर रहे हैं. मार्च माह से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को छात्रों की नियमित कक्षाओं के लिए बंद कर दिया था.

लगभग एक साल का समय हो रहा है कि छात्रों की ऑनलाइन माध्यम से ही कक्षाएं लगाई जा रही हैं, लेकिन नेटवर्क की वजह से उनकी पढ़ाई बाधित हुई है. अब छात्र संगठन इसी बात को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन से एचपीयू को खोलने की मांग कर रहे हैं.

छात्र संगठनों ने की ये मांग

छात्र संगठन एबीवीपी, एसएफआई और एनएसयूआई का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन की मंशा स्पष्ट नहीं हो रही है कि वह क्यूं छात्रों की पढ़ाई को लेकर चितिंत नहीं है. प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियां इस तरह की है कि छात्र ऑनलाइन माध्यम से अपनी पढ़ाई को सुचारू नहीं रख पा रहे है. हिमाचल प्रदेश के जब सभी शैक्षणिक संस्थान खुल चुके हैं तो फिर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को खोलने में क्या परेशानी प्रशासन को है छात्रों को यह समझ नहीं आ रहा है.

पढ़ें:प्रदेश में 21 से 23 फरवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना, येलो अलर्ट जारी

सरकार ने बंद करवाया, सरकार ही शुरू करने के आदेश देगी

वहीं, एचपीयू के कुलपति प्रो. सिंकदर कुमार का कहना है कि एचपीयू को खोलने को लेकर हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग को एचपीयू ने संपर्क किया है. एचपीयू को बंद करने के आदेश भी वहीं से जारी हुए थे, तो अब खोलने को लेकर भी आदेश वहीं से जारी होगा. वहीं सरकार के आदेशों ओर दिशानिर्देश का भी इंतजार एचपीयू को है. जल्द ही विश्वविद्यालय को खोलने को लेकर फैसला ले लिया जाएगा.

सब शुरू होगा नया सत्र

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में नए सत्र की शुरुआत भी होनी है. पीजी की प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब इन छात्रों को भी अपनी नियमित कक्षाएं लगने का इंतजार है. वहीं, एचपीयू से पीजी, डिप्लोमा और पीएचडी, एमफिल कर रहे छात्रों कि पढ़ाई और शोध कार्य भी विश्वविद्यालय के बंद होने से प्रभावित हो रहा है.

फेज वाइज विश्वविद्यालय को खोलने की करें शुरुआत

हिमाचल प्रदेश छात्र संगठनों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन को फेज वाइज एचपीयू को खोलने की शुरुआत करनी चाहिए. सबसे पहले शोध छात्रों के लिए एचपीयू को खोला जाना चाहिए और उसके बाद डिग्री ओर डिप्लोमा कोर्सेज के छात्रों के लिए विश्वविद्यालय को खोला जाना चाहिए. जिससे ही तय एसओपी का पालन भी हो सके और छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित ना हो.

पढ़ें:देहरा में CU के भवन निर्माण का रास्ता साफ, भूमि सीयू के नाम ट्रांसफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details