हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में 3.19 ग्राम चिट्टे के साथ विदेशी मूल का छात्र गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस - shimla update

शिमला के मैहली में एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाला विदेशी छात्र चिट्टे के साथ दबोचा गया. पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली ताे इस दौरान 3.19 ग्राम चिट्टा बरामद किया. अब पुलिस उसे शुक्रवार काे अदालत में पेश करेगी. पुलिस का कहना है कि अब नाइजेरियन युवक से पूछताछ की जा रही है कि उसने ये नशे की खेप कहां से लाई थी.

Student of foreign origin arrested in Shimla
फोटो.

By

Published : Apr 29, 2021, 10:20 PM IST

शिमलाः जिले नशे का कारोबार थम नहीं रहा है. आए दिन जिले में पुलिस नशा तस्करों को पकड़ रही है. ताजा मामले में शहर के साथ लगते मैहली में एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाला रिपब्लिक ऑफ कांगो का मूल का छात्र चिट्टे के साथ पकड़ा गया है.

विदेशी मूल के छात्र से चिट्टा बरामद

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कसुम्पटी के पुलिस चाैकी प्रभारी राम गोपाल अपने सहयाेगियाें के साथ गश्त पर थे. इन्हें सूचना मिली की एक युवक चिट्टे के साथ घूूम रहा है. मैहली के सरगीण में जब पुलिस के जवान पहुंचे ताे उन्हाेंने पाया कि रिपब्लिक ऑफ कांगो मूल का छात्र जिसका नाम डैरिक है. पुलिस काे देखकर हड़बड़ा गया. पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली ताे इस दौरान 3.19 ग्राम चिट्टा बरामद किया. अब पुलिस उसे शुक्रवार काे अदालत में पेश करेगी. पुलिस का कहना है कि अब नाइजीरियन युवक से पूछताछ की जा रही है कि उसने ये नशे की खेप कहां से लाई थी.

गहनता से जांच में जुटी पुलिस

पुलिस इस बात की भी पुष्टि करना चाहती है कि उक्त युवक कहीं चिट्टे की सप्लाई करता है. नशे का ये काराेबार कहां तक फैला हुआ है इसकी भी हर पहलू से जांच की जा रही है.

पहले भी विदेशी नागरिक हो चुके हैं गिरफ्तार

गौरतलब है कि पुलिस ने इससे पहले भी नशे के करोबारी एक नाइजीरियन को ढली थाने के अंतर्गत पकड़ा था. उससे भी काफी कुछ पुलिस को मिला था. एएसपी प्रवीर ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें-भवारना अस्पताल में समय से नहीं खुल रहे वैक्सीनेशन रूम के दरवाजे, लोग परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details